Bollywood on Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों ने पूरे देश में गर्व की लहर दौड़ा दी है. इस ऑपरेशन को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले का जवाब माना जा रहा है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी. जैसे ही ऑपरेशन की खबर फैली, बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की. कंगना रनौत, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, निमरत कौर और अन्य ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
कंगना रनौत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के लिए जीरो टॉलरेंस. भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन, ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया; पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में 9 आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया.' उन्होंने पहलगाम हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस भाषण की क्लिप भी साझा की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने का वादा किया था.
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने भी ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जय हिंद. जय महाकाल!' अक्षय, जिनके पिता भारतीय सेना में थे, अक्सर सशस्त्र बलों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते रहे हैं. इस बार भी उनकी पोस्ट ने प्रशंसकों में जोश भरा.
OPERATION SINDOOR: ZERO TOLERANCE TO TERROR
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 7, 2025
The Indian Armed Forces launched a precision mission, Operation Sindoor; 9 terror camps across Pakistan and Pakistan-occupied Jammu & Kashmir neutralized.#OperationSindoor #NewIndia pic.twitter.com/VpQ1OLdpka
सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आतंक की कोई जगह नहीं. जीरो टॉलरेंस, टोटल जस्टिस.' वहीं, विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'जय हिंद.' अनुपम खेर, मधुर भंडारकर, मनोज तिवारी और देवोलीना भट्टाचार्जी जैसे सितारों ने भी सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की इस कार्रवाई की सराहना की. इन सितारों ने ऑपरेशन को पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
Jai Hind 🇮🇳
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 7, 2025
Jai Mahakaal 🚩 pic.twitter.com/h7Z6xJAklH
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार सुबह एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया, 'थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई और संचालित की गई थी. कुल मिलाकर, नौ स्थलों को निशाना बनाया गया.'
Jai hind. pic.twitter.com/6cMoVgtzUo
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 7, 2025