Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई थी. इस हमले में 26 निर्दोष सैलानियों की जान चली गई थी. इस आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने 15 दिन के भीतर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में बने आतंकवादी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर कड़ा संदेश दिया है.
भारतीय वायु सेना, थल सेना और नौसेना के संयुक्त ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ये कार्रवाई मंगलवार रात करीब 1:30 बजे की गई.
भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर पूरे देश में गर्व और समर्थन की लहर है. बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीर सैनिकों की सराहना की और ‘जय हिंद’ के नारे लगाए. रितेश देशमुख ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'जय हिंद की सेना... भारत माता की जय!'
Jai Hind Ki Sena … भारत माता की जय !!!! #OperationSindoor pic.twitter.com/OtjxdLJskC
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 6, 2025Also Read
- Operation Sindoor: पाक और पीओके के कई आतंकी ठिकाने ढेर, 90 से अधिक आतंकवादी मारे गए
- Operation Sindoor: 'भारत माता की जय!', ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर राजनाथ सिंह ने दी वीर जवानों को बधाई
- ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया भारत का सबसे बड़ा दुश्मन मसूद अजहर! बहावलपुर की मस्जिद था ठिकाना, भारतीय सेना ने मिट्टी में मिलाया
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर कहा, 'हमारी प्रार्थनाएं सेना के साथ हैं. एक राष्ट्र, हम एक साथ खड़े हैं. जय हिंद, वंदे मातरम!'
Our prayers are with our forces. One nation, together we stand. Jai Hind, Vande Mataram. 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/IyiOX8hqma
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) May 6, 2025
निमरत कौर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हम अपनी सेना के साथ हैं. हमारा देश, एक मिशन, जय हिंद!'
इनके अलावा परेश रावल, अनुपम खेर, विनीत कुमार सिंह और राहुल वैद्य ने भी सेना की इस सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर समर्थन और गर्व जताया.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में कोई भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना निशाना नहीं बनाया गया, ताकि तनाव को और न बढ़ाया जाए. यह कार्रवाई सटीक, संतुलित और रणनीतिक थी, जिसमें आतंकी ठिकानों को चुन-चुनकर तबाह किया गया.
#operation_sindoor #IndianArmedForces @narendramodi ji
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 7, 2025
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ऑपरेशन के तुरंत बाद सेना के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया, 'न्याय हुआ. जय हिंद.'
Dear World,
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) May 7, 2025
Just Remember — India is striking back & setting an example loud & clear that- “Terrorism Wont be Tolerated Anymore" https://t.co/nt0to8H2w5
'ऑपरेशन सिंदूर' ना केवल आतंकियों को करारा जवाब है, बल्कि ये भारत की सुरक्षा नीति में आए नए बदलाव का प्रतीक भी है. बॉलीवुड सितारों और आम नागरिकों का समर्थन दर्शाता है कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. भारतीय सेना की यह कार्रवाई आने वाले समय में आतंकियों और उनके सरपरस्तों के लिए चेतावनी है कि भारत चुप नहीं बैठेगा.