नवंबर का आखिरी हफ्ता सभी स्ट्रीमिंग प्रेमियों के लिए तोहफों से भरा हुआ है. नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5 और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसी बड़ी प्लेटफॉर्म्स एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज लेकर आ रही हैं. चाहे आपको साइंस-फिक्शन पसंद हो, एक्शन थ्रिलर या हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी, इस हफ्ते हर कोई खुश होने वाला है. आइए जानते हैं इस हफ्ते की सबसे बड़ी ओटीटी रिलीज:
कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1 (प्राइम वीडियो) – 27 नवंबर ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का पहला पार्ट तो आपने देख ही लिया होगा. अब उसकी प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' घर बैठे देखने का मौका है. कर्नाटक की लोककथाओं, भक्ति और रहस्य से भरी यह फिल्म पहले ही थिएटर में तहलका मचा चुकी है. शानदार सिनेमाटोग्राफी, दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक और ऋषभ शेट्टी का जबरदस्त परफॉर्मेंस आपको सीट से हिलने नहीं देगा.
2. स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 (नेटफ्लिक्स) – 28 नवंबर दुनिया की सबसे पॉपुलर सीरीज का आखिरी सीजन आखिरकार आ गया. हॉकिंस के बच्चे अब बड़े हो चुके हैं और इस बार वेचना और अपसाइड डाउन का सबसे खतरनाक मुकाबला होने वाला है. फिन वोल्फहार्ड, मिली बॉबी ब्राउन, नोआ श्नैप जैसे सितारे एक बार फिर धमाल मचाएंगे. अगर आपने अभी तक पिछले सीजन नहीं देखे तो जल्दी पूरा कर लीजिए, क्योंकि यह सीजन इमोशनल रोलरकोस्टर होने वाला है.
3. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (नेटफ्लिक्स) – 27 नवंबर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की यह रोमांटिक कॉमेडी थिएटर में हिट रही थी. अब नेटफ्लिक्स पर आ रही है. परिवार, संस्कार और प्यार की मजेदार कहानी में करण जौहर का तड़का लगा है. संजय कपूर, मानुषी छिल्लर, रोहित सराफ भी हैं. हंसी, रोमांस और ड्रामा का परफेक्ट डोज.
4. ऐस वेंचुरा: पेट डिटेक्टिव (प्राइम वीडियो) – 29 नवंबर जिम कैरी की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म फिर से स्ट्रीमिंग पर. पालतू जानवरों का जासूस बनकर जिम कैरी जो तमाशा करते हैं, उसे देखकर पेट पकड़कर हंसेंगे. 90 के दशक की यह क्लासिक कॉमेडी बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आती है.
5. जिंगल बेल हाइस्ट (नेटफ्लिक्स) – 27 नवंबर क्रिसमस का सीजन शुरू हो चुका है और इस नई रोमांटिक कॉमेडी में सोफिया (एक चालाक चोर) और निक (साधारण दुकान कर्मचारी) की अनोखी प्रेम कहानी है. छुट्टियों के मूड में हल्की-फुल्की फिल्म देखने के लिए बेस्ट.
इसके अलावा सेना (जी5) – 28 नवंबर: तमिल सुपरहिट एक्शन ड्रामा अब हिंदी में भी रिलीज होगी. द लास्ट ब्रेथ (डिज्नी+ हॉटस्टार) – 29 नवंबर: समुद्र में फंसे गोताखोरों की सच्ची घटना पर बनी थ्रिलर है. मिसिंग लेडीज (सोनी लिव) – 28 नवंबर: सच्ची घटनाओं से प्रेरित क्राइम थ्रिलर है. इस हफ्ते वीकेंड पर पॉपकॉर्न तैयार रखिए क्योंकि बिंज-वॉचिंग का पूरा प्लान बन चुका है. आप सबसे पहले कौन-सी फिल्म या सीरीज देखने वाले हैं?