menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: घरवालों को हराकर इस कंटेस्टेंट ने जीता 'टिकट टू फिनाले', फरहाना भट्ट ने गुस्से में तोड़ डाली प्लेट; मचा हंगामा

बिग बॉस 19 में घरवालों को हराकर एक कंटेस्टेंट ने सीधे फिनाले का टिकट हासिल कर लिया. लेकिन इससे पहले घर में एक और तूफान आ गया – फरहाना भट्ट का गुस्सा, जो प्लेट तोड़ने तक पहुंच गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: x

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले अब बस एक हफ्ते दूर है और घर में ड्रामा चरम पर पहुंच गया है. मेकर्स ने फिनाले से ठीक पहले 'टिकट टू फिनाले' टास्क का धमाका कर दिया, जिसमें एक कंटेस्टेंट ने सीधे फिनाले का टिकट हासिल कर लिया. लेकिन इससे पहले घर में एक और तूफान आ गया – फरहाना भट्ट का गुस्सा, जो प्लेट तोड़ने तक पहुंच गया. आइए जानते हैं पूरी स्टोरी...

टिकट टू फिनाले टास्क में गार्डन एरिया को जंगल थीम पर 'फायर ओशन' सेटअप में बदल दिया गया. यहां लावा जैसे ट्रैक्स पर रेस हुई, जहां दो-दो कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़े और दो हेल्पर्स ने उनकी मदद की. कुल चार राउंड्स हुए, जिनके विनर ही आगे बढ़े. शुरुआती राउंड्स में टेंशन हाई था – हाउसमेट्स ने जूट बैग्स में घास भरकर हेल्पर्स चुने. गौरव खन्ना ने सबसे भारी बैग बनाया और अशनूर कौर को सपोर्ट किया.

राउंड 1: तान्या मित्तल बनाम अशनूर कौर

प्रणीत मोरे ने तन्या की मदद की, लेकिन जानबूझकर आखिरी प्लेटफॉर्म न लगाकर उन्हें हरा दिया. गौरव ने अशनूर को तेजी से आगे बढ़ाया और वो पहली कंटेंडर बनीं. राउंड 2: शहबाज बदेशा बनाम प्रणीत मोरे. गौरव ने प्रणीत को बैक किया, जबकि अशनूर ने शहबाज को. प्रणीत ने जीत हासिल की और दूसरी स्पॉट पर आ गए. राउंड 3: गौरव खन्ना बनाम मालती चाहर. अशनूर ने गौरव को सपोर्ट किया, प्रणीत ने मालती को. गौरव ने आसानी से तीसरी जगह पक्की कर ली.

राउंड 4: फरहाना भट्ट बनाम अमाल मलिक. गौरव ने फिर फरहाना को हेल्प किया, शहबाज ने अमाल को. फरहाना ने आखिरी राउंड जीता और चौथी कंटेंडर बनीं. अब ये चारों – अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट – टिकट टू फिनाले की रेस में हैं. लेकिन लेटेस्ट अपडेट में अशनूर कौर ने टास्क जीत लिया. वो डायरेक्ट फिनाले वीक में एंटर कर चुकी हैं और इस हफ्ते की नॉमिनेशन से सेफ हैं.

फैंस को लग रहा था कि अशनूर टॉप-5 में भी नहीं हैं, लेकिन ये सरप्राइज ने सबको चौंका दिया. इधर टास्क के बीच घर में आग लग गई जब फरहाना भट्ट का गुस्सा फूट पड़ा. लेटेस्ट प्रोमो में किचन एरिया में शहबाज बदेशा और फरहाना के बीच जोरदार बहस हुई. घर के ड्यूटीज को लेकर शहबाज ने फरहाना को लताड़ा, तो फरहाना ने साफ मना कर दिया. गुस्से में फरहाना ने अपना प्लेट ही तोड़ दिया. शहबाज चिल्लाए, फरहाना भड़की – पूरा घर हिल गया. ये दोनों पहले भी ड्यूटीज और टास्क्स पर भिड़ चुके हैं, लेकिन इस बार तोड़फोड़ ने हद पार कर दी. 

फैंस सोशल मीडिया पर बंट गए. कोई कह रहा है फरहाना ओवरएक्टिंग कर रही हैं, तो कोई शहबाज को जिम्मेदार ठहरा रहा. बिग बॉस 19 में अभी आठ कंटेस्टेंट्स बचे हैं- गौरव, अशनूर, अमाल, प्रणीत, फरहाना, तन्या, मालती और शहबाज. फिनाले 7 दिसंबर को है, तो आने वाले दिनों में और घमासान होगा. क्या फरहाना का गुस्सा उन्हें फिनाले से बाहर कर देगा? या अशनूर की जीत गेम चेंजर साबित होगी?