Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा बुधवार सुबह की गई सटीक सैन्य कार्रवाई, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है, अब ठोस नतीजे दिखा रही है. पहली बार बहावलपुर, पाकिस्तान में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय मरकज सुभान अल्लाह का वीडियो सामने आया है, जो अब पूरी तरह मलबे में बदल चुका है. यह वही शिविर है जहां से आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी और आतंकी गतिविधियां चलाई जाती थीं.
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिविर के अंदरूनी हिस्सों की एक्सक्लूसिव तस्वीरें मिली हैं, जिसमें जामिया मस्जिद की टूटी हुई छत और चारों तरफ फैला मलबा साफ दिखाई दे रहा है. यह 18 एकड़ में फैला परिसर जैश की भर्ती, ट्रेनिंग, फंडिंग और विचारधारा के प्रचार का अड्डा था. इसे अल-रहमत ट्रस्ट के जरिए वित्तीय सहायता दी जाती थी, जो खुद जैश का ही फ्रंट संगठन है.
Footage of Markaz Subhan Allah, the Jaish-e-Mohammed terror headquarters and training facility in Bahawalpur, Pakistan 🇵🇰
~ Destroyed by Indian Armed Forces at midnight 🇮🇳 during 'Operation Sindhoor'— Richard Kettleborough (@RichKettle07) May 7, 2025Also Read
- Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PM Modi का राष्ट्र के नाम संबोधन, क्या कहा प्रधानमंत्री ने?
- Operation Sindoor: कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह? जिन्होंने दुनिया को दी 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में A to Z जानकारी?
- Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर', पहलगाम बदले के लिए पीएम मोदी ने दिया ये कोडनेम, जानें देश को क्यों देना चाहते थे खास संदेश?
पहलगाम नरसंहार का जवाब था ऑपरेशन
वहीं इस ऑपरेशन को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे. यह हमला जम्मू-कश्मीर के इतिहास के सबसे नृशंस हमलों में से एक माना जा रहा है.
बहावलपुर - पाक सेना के पास बना आतंकी अड्डा
बताते चले कि बहावलपुर पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर है और यह लाहौर से 400 किमी दूर स्थित है. खास बात यह है कि यह आतंकी परिसर पाकिस्तानी सेना की छावनी से कुछ ही मील की दूरी पर स्थित था, जिससे पाकिस्तान की मिलीभगत की पोल खुलती है. यहां एक गुप्त परमाणु सुविधा होने का भी संदेह है.
80 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा
इसके अलावा भारतीय खुफिया और सैन्य सूत्रों के अनुसार, इस एक्शन में 80 से अधिक आतंकवादी ढेर किए गए हैं. ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के अलावा लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के अड्डों को भी निशाना बनाया गया. इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने एलओसी से सटे इलाकों में नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल खाली करवाने के आदेश दिए हैं, क्योंकि पाक सेना द्वारा की गई गोलीबारी में अब तक तीन नागरिक मारे जा चुके हैं.