menu-icon
India Daily

Operation Sindoor: 'जम्मू मजबूत रहो, हम भारत में हैं', बॉलीवुड के इन सितारों ने किया भारतीय सेना की वीरता को सलाम

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारत की अत्याधुनिक एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया. इस कार्रवाई ने देश में गर्व की लहर दौड़ा दी, और बॉलीवुड से साउथ भारतीय फिल्म जगत के सितारों ने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर सराहना की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Operation Sindoor
Courtesy: India Daily

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारत की अत्याधुनिक एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया. जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने लाहौर, सियालकोट, फैसलाबाद, सरगोधा और मुल्तान में पाकिस्तानी रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई ने देश में गर्व की लहर दौड़ा दी, और बॉलीवुड से साउथ भारतीय फिल्म जगत के सितारों ने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर सराहना की.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने जम्मू में पाकिस्तानी मिसाइलों को नष्ट करने की घटना का एक वीडियो साझा किया. यह वीडियो उनके चचेरे भाई सुनील खेर ने भेजा था, जिसमें रात के आसमान में विस्फोट दिखाई दे रहे थे. खेर ने लिखा, 'मैंने फोन कर पूछा कि क्या वह और उनका परिवार ठीक हैं. उन्होंने गर्व से कहा, ‘हम भारत में हैं! हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही हैं.’ जय माता की! भारत माता की जय!'

कंगना रनौत ने बढ़ाया सेना का मनोबल

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जम्मू पर निशाना! भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को नाकाम किया. जम्मू मजबूत रहो!' उनकी यह पोस्ट सेना के लिए उनके अटूट समर्थन को दर्शाती है. 

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut Instagram

रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी का सलाम

रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'राह चलते हम छोड़ते नहीं, पर कोई छेड़े तो छोड़ते नहीं. हमारे सशस्त्र बलों और पीएम मोदी की निर्णायकता को सलाम.' वहीं, विक्रांत मैसी ने भारतीय नौसेना स्टेशन की तस्वीर साझा कर 'जय हिंद' लिखा.

Vikrant Massey and Ranveer Singh
Vikrant Massey and Ranveer Singh Instagram

दक्षिण भारतीय सितारों का समर्थन

दक्षिण भारतीय अभिनेता अक्कीनेनी नागार्जुन ने लिखा, 'हमारे नायक कभी पलक नहीं झपकाते. प्रत्येक सैनिक, नाविक और वायु योद्धा के लिए हम ऋणी हैं. जय हिंद!'

रितेश-जेनेलिया और समय रैना की भावनाएं

रितेश देशमुख ने लिखा, 'देश के असली नायकों को सलाम, जो निडर होकर हमारी रक्षा करते हैं.' जेनेलिया डिसूजा ने भी सेना की बहादुरी की सराहना की. जम्मू के कॉमेडियन समय रैना ने कहा, 'जम्मू के लिए प्रार्थनाएं. भारतीय सेना पर भरोसा रखें. जय हिंद.' 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सितारों की एकजुटता ने देशवासियों में जोश भरा है. यह दर्शाता है कि कला और देशभक्ति का संगम राष्ट्र की ताकत को और मजबूत करता है.