menu-icon
India Daily

Weather Update Today: भारत-पाक तनाव के बीच मौसम ने बदला मिजाज, दिल्ली-NCR में उमस से लोग बेहाल; पहाड़ों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Weather Update Today 9 May 2025: दिल्ली में बारिश के बाद मौसम में गर्मी और उमस बढ़ गई है. अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश की संभावना जताई है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 11 मई तक उत्तर-पश्चिम राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Weather Update Today
Courtesy: Social Media

Weather Update Today 9 May 2025: 9 मई को दिल्ली-NCR के लोगों को हल्की राहत के बाद एक बार फिर चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन की हल्की बारिश के बाद राजधानी में उमस बढ़ गई है. गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश के बाद हवा में नमी 57% से बढ़कर 85% तक पहुंच गई. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है और हल्की बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. शाम तक हवाएं 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं. 10 से 13 मई तक मौसम हल्का बादलों से ढका रह सकता है, इस दौरान हवाओं की रफ्तार 20-40 किमी प्रति घंटा के बीच रह सकती है. तापमान में भी हल्का उतार-चढ़ाव रहेगा.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब बना रह सकता है. 11 मई तक नॉर्थ-वेस्ट और सेंट्रल इंडिया के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

राजस्थान में कई जिलों में बारिश, पारा गिरा

वहीं गुरुवार को राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा आदि क्षेत्रों में मौसम ने करवट ली. टोंक में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई. अजमेर में 10.8 मिमी, भीलवाड़ा में 9 मिमी, उदयपुर (डबोक) में 7.9 मिमी, वनस्थली में 4.4 मिमी और पिलानी में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई. शुक्रवार को 18 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मुंबई में फिर रिकॉर्ड बारिश

मई में तीसरी बार मुंबई ने रिकॉर्ड बारिश दर्ज की. बीते 24 घंटों में उपनगरीय क्षेत्रों में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से बारिश की तीव्रता थोड़ी कम होगी, लेकिन कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी बनी रह सकती है.