menu-icon
India Daily

'भोले के पास हिंदू-मुस्लिम नहीं चलता..' केदारनाथ पहुंची नुसरत भरूचा, लोगों ने सारा अली से की तुलना

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा हाल ही में केदारनाथ-बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचीं. यह पहली बार था जब वह बाबा के दरबार उनके दर्शन करने पहुंची थीं. नुसरत ने केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन किए और यहां की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो कि अब काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
nushrat bharuccha
Courtesy: x

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा हाल ही में केदारनाथ-बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचीं. यह पहली बार था जब वह बाबा के दरबार उनके दर्शन करने पहुंची थीं. नुसरत ने केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन किए और यहां की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो कि अब काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

नुसरत ने केदारनाथ-बद्रीनाथ से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह प्रार्थना करती हुई नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वह नंदी की मूर्ति के सामने ध्यान लगा रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में गाय को खाना खिलाते हुए दिखाई दे रही हैं. 

प्यार का पंचनामा-2 एक्ट्रेस ने लिखा

प्यार का पंचनामा-2 एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'धन्य! मेरा पहला केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन..इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हैशटैग गॉड्सप्लान लिखा. यह बात हर कोई जानता है कि केदारनाथ मंदिर शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है और यह उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय श्रृंखला में मंदाकिनी नदी के पास स्थित है. मंदिर केवल अप्रैल से नवंबर तक खुलता है, इसलिए नुसरत का यह दौरा विशेष महत्व रखता है.

हाल ही में सारा अली खान भी केदारनाथ मंदिर पहुंची थीं, जहां एक्ट्रेस ने श्रद्धा के साथ दर्शन किए. उन्होंने मंदिर के बाहर सफेद पैंट और लाल टी-शर्ट में पोज दिया था. बद्रीनाथ मंदिर, जो भगवान विष्णु को समर्पित है, और यह उत्तराखंड में स्थित है और यह हर साल अप्रैल के अंत से नवंबर के प्रारंभ तक खुला रहता है।

नुसरत के इस धार्मिक यात्रा के लिए फैंस उनकी सराहना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'भोले के पास हिंदू-मुस्लिम नहीं चलता. जब वो बुलाते हैं, जाना ही पड़ता है.' इस प्रकार, नुसरत भरूचा का यह यात्रा न केवल उनके लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक खास अनुभव बन गया है.