menu-icon
India Daily

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन बने पति पत्नी, उदयपुर में शानदार क्रिश्चियन सेरेमनी में रचाई शादी

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने उदयपुर में एक भव्य क्रिश्चियन सेरेमनी में शादी कर ली है. करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हुई इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन बने पति पत्नी, उदयपुर में शानदार क्रिश्चियन सेरेमनी में रचाई शादी
Courtesy: Social Media

मुंबई: एक्ट्रेस नूपुर सनोन और सिंगर स्टेबिन बेन ने आखिरकार अपने रिश्ते को शादी के पवित्र बंधन में बांध लिया है. कपल के करीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि दोनों ने शनिवार को अपने बेहद खास दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में एक शानदार क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी में शादी की. यह सेरेमनी राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में आयोजित की गई.

शादी के बाद शाम को कपल की ओर से एक कॉकटेल पार्टी रखी गई जिसमें इंडस्ट्री के कई जाने माने चेहरे शामिल हुए. इस पार्टी का माहौल बेहद ग्लैमरस और खुशियों से भरा रहा. शादी और पार्टी दोनों ही इवेंट्स को बेहद प्राइवेट रखा गया था लेकिन इसके बावजूद मेहमानों की सोशल मीडिया स्टोरीज से कई झलकियां सामने आईं.

दिशा पटानी और मौनी रॉय ने बिखेरा जलवा

शादी में शामिल होने वाली चुनिंदा सेलेब गेस्ट्स में दिशा पटानी और मौनी रॉय भी शामिल थीं. दोनों एक्ट्रेस ने उदयपुर वेन्यू से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. दोनों ही डीवाज डे गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनकी मौजूदगी ने इवेंट की रौनक और बढ़ा दी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Weddings Unfolded (@weddingsunfolded)

नुपुर की बहन और बॉलीवुड स्टार कृति सैनन भी शादी के हर फंक्शन में पूरी तरह शामिल रहीं. इस दौरान कृति के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने भी शादी से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में वह फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजन और फिल्ममेकर अमर कौशिक के साथ नजर आए. ये दोनों कृति के साथ अपने हालिया फिल्मी कोलैबोरेशन के लिए जाने जाते हैं.

शादी की सजावट और खास झलकियां

सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने शादी के जश्न की कई खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कीं. वहीं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आसिफ अहमद भी इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बने.

एक तस्वीर में शीशे के सामने खड़े आसिफ नजर आए जिसमें सफेद फूलों और हरी पत्तियों से सजी डेकोरेशन दिखी. उसी शीशे पर नुपुर और स्टेबिन के नाम लिखे हुए थे जो उनकी व्हाइट वेडिंग को एक बेहद रोमांटिक लुक दे रहे थे.