menu-icon
India Daily

नाबालिग हॉकी खिलाड़ी के साथ कोच ने किया दुष्कर्म? जब छात्रा हुई प्रेग्रेंट तो खुला राज

हरियाणा में युवा खिलाड़ियों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. एक नए मामले में फिर एक छात्रा के कोच ने ही नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
नाबालिग हॉकी खिलाड़ी के साथ कोच ने किया दुष्कर्म? जब छात्रा हुई प्रेग्रेंट तो खुला राज
Courtesy: Pinterest

हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. रेवाड़ी जिले की थाना खोल पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग हॉकी खिलाड़ी के साथ उसके अपने ही कोच ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. मिल रही जानकारी के मुताबिक आरोपी जूनियर कोच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के लिए उसे दो दिनों के रिमांड पर रखा जाएगा. यह शिकायत 12 वीं कक्षा की छात्रा है कि जिसने 9 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई थी. पीड़िता का कहना है कि वह अपने कोच को पिछले तीन सालों से जानती है. 

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता का कहना है कि उसके कोच ने लगभग 4 महीने पहले उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी. जिसकी वह से पीड़िता गर्भवती हो गई. उसका कहना है कि 5 जनवरी को उसका गर्भपात हो गया. यह पूरा मामला तब सामने आया जब पीड़िता की तबीयत खराब होने पर उसके परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज की है.

हरियाणा में बढ़ रहे ऐसे मामले

इस तरह का मामला पहली बार नहीं आया है. इससे पहले फरीदाबाद से भी ऐसी दो घटनाएं सामने आई थी. जिसमें एक मामले में कोच ने नाबालिग खिलाड़ी को होटल में अपना हवस का शिकार बनाया था. वहीं दूसरी घटना बदरपुर टोल प्लाजा की थी. जिसमें भी कोच ने अपनी छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी. 

इन दोनों आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में भी यह आरोप था कि कोच खेल के बहाने गांव से बाहर लाया और फिर होटल में नशे देकर रेप करने की कोशिश की. इस मामले में कोच ने खुद अकेले नहीं बल्कि अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था. इस तरह के बढ़ते मामलों की वजह से समाज में एक नया चिंता का विषय बन गया है. कुछ लोग अपनी लड़कियों को खेलने से रोकने लगे हैं. जिसकी वजह से लड़कियों को उत्थान में एक नया रोड़ा आ गया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि खेल में जाना लड़कियों के लिए अब सेफ नहीं है. हालांकि पुलिस इस तरह के मामले में कोई भी सुनवाई नहीं कर रही है.