menu-icon
India Daily

रिलीज के अगले ही दिन लीक हुई प्रभास की 'द राजा साब', विदेश की टीवी पर चली पायरेटेड फिल्म

प्रभास की फिल्म द राजा साब रिलीज के महज एक दिन बाद ऑनलाइन लीक हो गई है. भारत के साथ साथ अमेरिका में भी पायरेसी का मामला सामने आया है जहां एक रेस्टोरेंट में फिल्म का पायरेटेड वर्जन टीवी पर चलाया गया.

babli
Edited By: Babli Rautela
रिलीज के अगले ही दिन लीक हुई प्रभास की 'द राजा साब', विदेश की टीवी पर चली पायरेटेड फिल्म
Courtesy: Social Media

मुंबई: तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब इस शुक्रवार संक्रांति से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा थी और ओपनिंग डे पर इसने शानदार कमाई भी दर्ज की. लेकिन रिलीज के ठीक अगले दिन फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबर ने मेकर्स और फैंस दोनों को चौंका दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक द राजा साब का पायरेटेड वर्जन कई अवैध वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म पर सामने आया. कैमकोर्डर प्रिंट के जरिए रिकॉर्ड की गई फिल्म को गैरकानूनी तरीके से स्ट्रीम किया जा रहा है. इसके बाद हैदराबाद की साइबर क्राइम पुलिस हरकत में आ गई और पायरेसी से जुड़े नेटवर्क पर कार्रवाई शुरू कर दी गई.

अमेरिका के रेस्टोरेंट से सामने आया वीडियो

मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब NRI से जुड़े एक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में दावा किया गया कि अमेरिका के ओहियो राज्य में स्थित एक रेस्टोरेंट में द राजा साब का पायरेटेड वर्जन टीवी स्क्रीन पर चलाया जा रहा था. पोस्ट के साथ लिखा गया कि अब यह बहुत ज्यादा हो गया है. हालांकि बाद में यह वीडियो डिलीट कर दिया गया लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका था.

डिस्ट्रीब्यूटर के दावे से बढ़ा विवाद

यह मामला ऐसे समय पर सामने आया जब फिल्म के अमेरिकी डिस्ट्रीब्यूटर प्रत्यंगिरा सिनेमाज ने घोषणा की थी कि द राजा साब ने अमेरिका में दो दिनों के भीतर 2 मिलियन डॉलर से ज्यादा की ग्रॉस कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 138 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में पायरेसी की खबरें फिल्म के बिजनेस पर बड़ा खतरा मानी जा रही हैं.

इस बीच हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने द राजा साब और एक अन्य फिल्म धुरंधर के ऑनलाइन लीक होने की पुष्टि की है. हाल ही में iBomma पायरेटेड वेबसाइट से जुड़े आरोपी रवि एमंडी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपना फोकस दूसरे पायरेट नेटवर्क पर कर दिया है.