menu-icon
India Daily

Nishaanchi Runtime: अनुराग कशयप की 'निशानची' को सेंसर बोर्ड ने दिया U/A 16+ सर्टिफिकेट, जानें फिल्म का टोटल रनटाइम

अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी नई फिल्म 'निशानची' को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अनुराग की यह क्राइम कॉमेडी ड्रामा काफी चर्चा बटोर रही है, खासकर क्योंकि इसमें बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. वे फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं, जो जुड़वां भाइयों की कहानी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Nishaanchi Runtime
Courtesy: social media

Nishaanchi Runtime: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी नई फिल्म 'निशानची' को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अनुराग की यह क्राइम कॉमेडी ड्रामा काफी चर्चा बटोर रही है, खासकर क्योंकि इसमें बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. वे फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं, जो जुड़वां भाइयों की कहानी है. फिल्म में वेदिका पिंटो, मोहम्मद जीशान अय्यूब और मोनिका पनवार जैसे कलाकार भी हैं. कहानी भाईचारे, धोखे, प्यार और अपराध की दुनिया पर आधारित है, जो मानवीय भावनाओं को गहराई से छूती है.

रिलीज से पहले फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से बड़ा झटका लगा. बोर्ड ने गालियों और अपशब्दों पर सख्ती दिखाई. खबरों के मुताबिक 12 जगहों पर बदलाव किए गए. इसमें छह जगह एक खास गाली को मॉडिफाई करना पड़ा, जबकि बाकी छह सीन में अन्य अपशब्दों को बदला गया. कोई विजुअल कट नहीं हुआ, यानी हिंसक या रोमांटिक सीन ज्यों के त्यों हैं. इन बदलावों के बाद फिल्म को 21 अगस्त 2025 को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिल गया. यह सर्टिफिकेट 16 साल से ऊपर के दर्शकों के लिए है, जिसमें पैरेंटल गाइडेंस की सलाह दी जाती है.

फिल्म का टोटल रनटाइम भी खास है. सेंसर सर्टिफिकेट के अनुसार यह 2 घंटे 59 मिनट 44 सेकंड का है. अनुराग कश्यप के करियर की यह सबसे लंबी फिल्म है. पहले रनटाइम 2 घंटे 56 मिनट 48 सेकंड था, लेकिन मेकर्स ने स्वेच्छा से कुछ एडिशनल फुटेज जोड़ा. कुल 39 सेकंड कटे, लेकिन 3 मिनट 35 सेकंड नया मटेरियल ऐड किया गया. इसके अलावा फिल्म में 58 सेकंड का पोस्ट-क्रेडिट सीन भी है, जो दर्शकों को सरप्राइज दे सकता है. अनुराग की पिछली फिल्में जैसे 'कैनन' (2 घंटे 16 मिनट) या 'अग्ली' (2 घंटे 4 मिनट) से यह काफी लंबी है.