Nikita Roy Third Day Box office Collection: सोनाक्षी सिन्हा, परेश रावल और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म 'निकिता रॉय' को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली. 25 करोड़ के बजट में बनी यह सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म, जिसका निर्देशन कुश एस. सिन्हा ने किया है, 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन तीन दिन के ओपनिंग वीकेंड में भी फिल्म एक करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई, जो बॉक्स ऑफिस के लिहाज से काफी शॉकिंग है.
तीन दिन में एक करोड़ भी नहीं कमा पाई 'निकिता रॉय'
'निकिता रॉय' की कहानी एक ऐसी लेखिका के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धोखेबाज आध्यात्मिक प्रथाओं को उजागर करती है. अपने भाई की रहस्यमयी मौत के पीछे की सच्चाई तलाशने के दौरान उसे एक खतरनाक तांत्रिक से सामना होता है, जिसके बाद कहानी में सुपरनैचुरल ट्विस्ट आता है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का दमदार अभिनय और परेश रावल की मौजूदगी ने समीक्षकों से कुछ तारीफ बटोरी, लेकिन दर्शकों का उत्साह ठंडा रहा.
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म की कमाई देख लगेगा झटका
फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन महज 22 लाख रुपये रहा, जो 2025 की दूसरी सबसे कम ओपनिंग है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण 'सैयारा' जैसी बड़ी फिल्म के साथ टकराव रहा, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. 'सैयारा' ने पहले दो दिनों में ही करीब 45 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि 'निकिता रॉय' और अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहीं.
'सैयारा' से फिल्म की कमाई पर पड़ रहा असर!
शनिवार और रविवार को भी 'निकिता रॉय' की कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया. अनुमान के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में कुल 70-80 लाख रुपये ही कमाए. कम स्क्रीन शो, सीमित प्रचार और 'सैयारा' की जबरदस्त लोकप्रियता ने फिल्म की राह मुश्किल कर दी. हालांकि कुछ दर्शकों ने फिल्म की कहानी और सिनेमैटोग्राफी की तारीफ की, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए काफी नहीं था.