menu-icon
India Daily

तो इस फुटबॉलर को डेट कर रही हैं नोरा फतेही! मोरक्को में किससे मिलने पहुंची?

बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन और दिलबर गर्ल नोरा फतेही अपनी डांसिंग और लुक्स के साथ-साथ अब अपनी लव-लाइफ को लेकर इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
तो इस फुटबॉलर को डेट कर रही हैं नोरा फतेही! मोरक्को में किससे मिलने पहुंची?
Courtesy: X

नई दिल्लीः बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन और दिलबर गर्ल नोरा फतेही अपनी डांसिंग और लुक्स के साथ-साथ अब अपनी लव-लाइफ को लेकर इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. बी-टाउन में चर्चा है कि नोरा को एक फेमस फुटबॉलर के रूप में अपना नया हमसफर मिल गया है. आइए जानते हैं किसके साथ जुड़ रहा है नोरा फतेही का तार.

मोरक्को पहुंची डांसिंग क्वीन

बता दें कि हाल ही में नोरा फतेही मोरक्को गई थी. इस यात्रा ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है. वह वहां AFCON 2025 (अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स) फुटबॉल गेम्स में शामिल होने गई थीं, लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी यह ट्रिप सिर्फ खेल के प्रति प्यार तक सीमित नहीं थी.

मोरक्को में चोरी-छिपे मिल रही हैं नोरा?

नोरा को दुबई के बाद अब मोरक्को में एक मशहूर फुटबॉलर के साथ देखा गया है. नोरा अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सतर्क हैं और इस रिश्ते को फिलहाल दुनिया की नजरों से दूर रखना चाहती हैं. वह इन दिनों अपने काम और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हैं.

क्या 2026 में बजने वाली है शहनाई?

सोशल मीडिया पर तो यहां तक दावे किए जा रहे हैं कि यह रिश्ता काफी गंभीर है और नोरा 2026 में दुल्हन बन सकती हैं. हालांकि, अभी तक फुटबॉलर के नाम का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फैंस ने कड़ियों को जोड़ना शुरू कर दिया है. 2022 फीफा वर्ल्ड कप में नोरा की परफॉर्मेंस के बाद से ही उनका फुटबॉल कनेक्शन काफी गहरा रहा है.

म्यूजिक और फिल्मों में भी नोरा का धमाका

सिर्फ लव लाइफ ही नहीं, नोरा का करियर भी नई ऊंचाइयों पर है:

डेविड गुएटा और सियारा के साथ कोलैबोरेशन: नोरा जल्द ही एक इंटरनेशनल सिंगल में नजर आएंगी, जिसमें उनकी आवाज भी सुनाई देगी.

साउथ फिल्म डेब्यू: नोरा कन्नड़ फिल्म 'KD: The Devil' से साउथ में कदम रख रही हैं.

अपकमिंग फिल्में: वह राघव लॉरेंस की हॉरर-कॉमेडी 'कंचना 4' और रजनीकांत की 'जेलर 2' में एक स्पेशल डांस नंबर को लेकर चर्चा में हैं.

कार एक्सीडेंट

नोरा ने हाल ही में मुंबई में सनबर्न फेस्टिवल 2025 के दौरान एक कार एक्सीडेंट का सामना किया था, लेकिन उन्होंने अपनी चोटों के बावजूद स्टेज पर परफॉर्म कर अपनी प्रोफेशनल प्रतिबद्धता साबित की.