menu-icon
India Daily

'चोर कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं...', बॉलीवुड पर अचानक क्यों आगबबूला हो गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी? एक्टर ने कह दी ऐसी-ऐसी बातें

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर दूसरों की नकल करने का आरोप लगाया है. अपनी फिल्म 'कोस्टाओ' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा कि बॉलीवुड सेफ नहीं है और यह क्रिएटिव मंदी से गुजर रहा है. अभिनेता ने यह भी कहा कि इन चीजों की वजह से फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड छोड़ दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Nawazuddin Siddiqui News
Courtesy: social media

Nawazuddin Siddiqui News: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति के बारे में खुलकर बात की और फिल्म इंडस्ट्री पर दूसरों की नकल करने का आरोप लगाया. अपनी फिल्म 'कोस्टाओ'  के प्रमोशन के दौरान अपने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा कि बॉलीवुड सेफ नहीं है और यह क्रिएटिव मंदी से गुजर रहा है.

बॉलीवुड पर अचानक क्यों आगबबूला हो गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

नवाजुद्दीन ने आगे कहा कि 'हमारी इंडस्ट्री में एक ही चीज लगातार पांच साल तक दोहराई जाती है, फिर जब लोग ऊब जाते हैं, तो वे इसे छोड़ देते हैं. दरअसल असुरक्षा बहुत बढ़ गई है. उनको लगता है कि अगर कोई फॉर्मूला काम कर रहा है, तो उन्हें उसका फायदा उठाते रहना चाहिए, उसे ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.'

उन्होंने आगे कहा कि 'अब फिल्मों के दो-तीन और चार सीक्वल होने लग गए है. कहीं न कहीं जैसा दिवालियापन होता है, वैसे ये क्रिएटिवरप्सी होगी. कंगालियत है बहुत ज्यादा. शुरू से हमारी इंडस्ट्री चोर रही है. हमने गाने चोरी किए, कहानी चोरी की है.'

'चोर कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं...'

इंडस्ट्री पर काम चुराने का आरोप लगाते हुए एक्टर ने आगे कहा 'जो चोर होते हैं, वो कहां से कुछ अलग करेंगे. हमने साउथ से चुराया, यहां तक ​​कि कई कल्ट-फिल्में जो हिट हुईं, उनके सीन भी चोरी किए हुए हैं. इस चीज को इतना नॉर्मल कर दिया गया कि लोग सोचते है चोरी ही तो है क्या हुआ? अब चोर कैसे क्रिएटिव हो सकते हैं? हमने साउथ से चोरी की है, कभी यहां से कभी वहां से. यहां तक ​​कि कुछ कल्ट फिल्में जो हिट हुईं, उनमें भी ऐसे सीन हैं जो कॉपी किए गए थे. यह इतना नॉर्मल हो गया है कि यह ऐसा है तो क्या हुआ अगर यह चोरी हो गया?

नवाजुद्दीन ने कहा कि इन चीजों की वजह से फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड छोड़ दिया. बता दें कि अभिनेता ने उनके साथ 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'देव डी' और 'हड्डी' जैसी फिल्मों में काम किया है.