menu-icon
India Daily

Babil Khan Reactivate Instagram: बाबिल खान की इंस्टाग्राम पर वापसी, क्यों रोते हुए वीडियो की देनी पड़ी सफाई?

Babil Khan Reactivate Instagram: बाबिल खान ने कल अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया था. अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि मीडिया ने उनकी बातों का गलत मतलब निकाला है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Babil Khan Reactivate Instagram
Courtesy: Instagram

Babil Khan Reactivate Instagram: बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को दोबारा एक्टिव करते हुए उस विवाद पर रिएक्ट किया है, जो उनके एक भावुक वीडियो के वायरल होने के बाद शुरू हुआ था. बाबिल, दिवंगत एक्टर इरफान खान और लेखिका सुतापा सिकदर के बेटे हैं, और अपने संवेदनशील स्वभाव के कारण अक्सर युवाओं से गहराई से जुड़ते हैं.

कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो साझा किया था जिसमें वे बॉलीवुड को 'सबसे नकली इंडस्ट्री' कहकर आलोचना करते नजर आए. इस वीडियो को बाद में हटा दिया गया, लेकिन Reddit पर इसके क्लिप वायरल हो गए. इसके बाद बाबिल ने इंस्टाग्राम को डिएक्टिवेट कर दिया था.

सोशल मीडिया पर बाबिल खान की वापसी 

अब बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर वापसी की है और उन्होंने अपने उन साथियों और फैंस को धन्यवाद कहा है जिन्होंने मुश्किल समय में उनका समर्थन किया. अपनी पहली स्टोरी में बाबिल ने कुबरा सैत की पोस्ट को शेयर किया, जिसमें वह बाबिल के साथ खड़ी नजर आईं. 

Babil Khan
Babil Khan Instagram

बाबिल ने लिखा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद. वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया. मैं अनन्या पांडे, शनाया कपूर, गौरव आदर्श, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल और अरिजीत सिंह को समर्थन दिखाने की कोशिश कर रहा था. मेरे पास वास्तव में और अधिक करने की ऊर्जा नहीं है, लेकिन मैं अपने साथियों के लिए जिम्मेदारी के रूप में ऐसा करता हूं.'

राघव जुयाल-सिद्धांत चतुर्वेदी को बताया 'आदर्श'

बाबिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में राघव जुयाल की पोस्ट को भी रीशेयर किया और उन्हें 'आइकन और बड़े भाई जैसा' बताया. वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी के साझा की गई एक पुरानी तस्वीर पर भी उन्होंने रिएक्ट किया है. सिद्धांत ने मीडिया के बाबिल की बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने पर नाराजगी जताई थी.

बाबिल की टीम और परिवार ने एक औपचारिक बयान जारी करते हुए कहा कि वायरल वीडियो उस दिन का हिस्सा था जब बाबिल मानसिक रूप से कठिन समय से गुजर रहे थे. बयान में कहा गया,  'क्लिप में, बाबिल अपने कुछ साथियों की सराहना कर रहे थे जो भारतीय सिनेमा को सकारात्मक दिशा में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. उनके शब्दों को गलत संदर्भ में पेश किया गया. हम मीडिया और जनता से अपील करते हैं कि वे पूरी बात को समझें, न कि सिर्फ वायरल हिस्सों को.'