बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नरगिस फाखरी ने इस साल अपना 46वां जन्मदिन बेहद शानदार तरीके से मनाया. उनके बिजनेसमैन पति टोनी बेग ने उन्हें ऐसा सरप्राइज दिया कि देखकर हर कोई दंग रह गया. टोनी ने नरगिस को जन्मदिन पर एक शानदार नीले रंग की रोल्स-रॉयस कलिनन कार गिफ्ट की, जिसकी कीमत पूरे 10.3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. हालांकि नरगिस का जन्मदिन अक्टूबर में था, लेकिन उन्होंने यह खुशी अपने फैंस के साथ अब शेयर की है.
शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर कार के साथ कई गजब की तस्वीरें पोस्ट कीं. एक फोटो में नरगिस लाल ड्रेस में कार की छत पर बैठी नजर आ रही हैं. गाड़ी पर लाल रंग का बहुत बड़ा गिफ्ट रिबन और बो लगा हुआ है. दूसरी तस्वीरों में वह कार के साथ पोज देती हुई बहुत खुश दिख रही हैं. कैप्शन में नरगिस ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा- 'अब मैं सोच रही हूं कि 2026 में जन्मदिन पर क्या मिलेगा.'
यह पोस्ट डालते ही फैंस और सेलेब्रिटीज की बधाइयों का तांता लग गया. कोई लिख रहा है – 'वाह! ये तो सपनों की गाड़ी है', कोई बोला – 'टोनी भाई ने तो दिल जीत लिया', तो किसी ने मज़े में कहा – 'अब तो 2026 का गिफ्ट भी बुक कर दो!' नरगिस फाखरी और टोनी बेग की शादी पिछले साल यानी 2024 में हुई थी. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहती है. टोनी अमेरिका में बड़ा बिजनेस करते हैं और नरगिस को आए दिन महंगे-महंगे गिफ्ट्स देते रहते हैं, लेकिन इस बार तो उन्होंने सारी हदें पार कर दीं.
रोल्स-रॉयस कलिनन दुनिया की सबसे लग्जरी एसयूवी में से एक है. इसे 'द किंग ऑफ कार्स' भी कहा जाता है. इसके अंदर हर चीज हाई-टेक और हाथ से बनी हुई होती है. सीटें मसाज वाली, फ्रिज, चम्पेन ग्लासेस, स्टार लाइट हेडलाइनर – सब कुछ ऐसा जो आम इंसान सिर्फ सपने में देखता है. नरगिस पिछले कुछ समय से फिल्मों से थोड़ा दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह योगा, ट्रैवल और अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.