भारत ने अब तक सिर्फ तीन बार मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है. ये तीनों खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाएं आज भी लोगों के दिलों में राज करती हैं. आइये जानते हैं कि ये तीनों रानियां आजकल क्या कर रही हैं और उनकी जिंदगी कैसी चल रही है.
1. सुष्मिता सेन – पहली भारतीय मिस यूनिवर्स (1994)साल 1994 में जब सिर्फ 18 साल की सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता था, तब पूरा देश झूम उठा था. वे भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनीं. उस जीत ने न सिर्फ भारत का नाम रोशन किया बल्कि लाखों लड़कियों को सपने देखने की हिम्मत दी.
आज सुष्मिता 50 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और एनर्जी में कोई कमी नहीं आई. वे बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं. सुष्मिता ने कभी शादी नहीं की, लेकिन दो प्यारी बेटियां गोद लेकर मां बन गईं – रेनी और अलीसा. पिछले कुछ सालों में वे डिज्नी+ हॉटस्टार की सुपरहिट वेब सीरीज आर्या में नजर आईं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और फिटनेस, मोटिवेशनल स्पीच और अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. सुष्मिता आज भी सिंगल, इंडिपेंडेंट और बेहद खुश हैं.
2. लारा दत्ता – दूसरी मिस यूनिवर्स (2000)साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत को दूसरी बार यह गौरव दिलाया. उनकी स्मार्टनेस और खूबसूरती ने पूरी दुनिया को दीवाना बना दिया था. शादी के बाद लारा ने टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी की और एक प्यारी बेटी सायरा है. आजकल वे मुंबई और दुबई के बीच अपना समय बिताती हैं. एक्टिंग के साथ-साथ लारा अब सफल बिजनेस वुमन भी बन गई हैं.
उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर ब्यूटी ब्रांड एरियस लॉन्च किया है जो ऑर्गेनिक स्किनकेयर प्रोडक्ट्स बेचता है. हाल ही में वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' और नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' में नजर आईं. इसके अलावा रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में भी उनका महत्वपूर्ण रोल है. लारा फैमिली, बिजनेस और एक्टिंग तीनों को शानदार तरीके से बैलेंस कर रही हैं.
3. हरनाज़ संधू – तीसरी मिस यूनिवर्स (2021)21 साल के लंबे इंतजार के बाद साल 2021 में पंजाब की हरनाज़ संधू ने 80 देशों की सुंदरियों को पछाड़कर मिस यूनिवर्स का ताज जीता. उनकी सादगी, पंजाबी अंदाज और कॉन्फिडेंस ने सबको पागल कर दिया था. ताज जीतने के बाद हरनाज़ ने बॉलीवुड में कदम रख दिया. हाल ही में वे एक्शन फिल्म 'बागी 4' में नजर आईं. इसके अलावा वे पंजाबी फिल्मों में भी काम कर रही हैं.
पिछले कुछ महीनों में हरनाज़ ने अपनी फिटनेस में जबरदस्त बदलाव किया है. पहले की तुलना में वे अब ज्यादा टोंड और फिट दिखती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज वायरल हो रही हैं. हरनाज़ अभी सिर्फ 25 साल की हैं और उनका करियर तेजी से आगे बढ़ रहा है. वे फैशन, एक्टिंग और सोशल वर्क में सक्रिय हैं. ये तीनों भारतीय ब्यूटी क्वीन्स आज भी लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं.