menu-icon
India Daily

TV के बाद अब बड़े पर्दे पर हसाएंगी 'भाबी जी', सिनेमाघरों में आएगा मशहूर कॉमेडी शो, रिलीज डेट से उठा पर्दा

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब टीवी के बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है. मेकर्स ने हाल ही में इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bhabiji Ghar Par Hain
Courtesy: x

छोटे पर्दे की सबसे हिट और सबसे मजेदार कॉमेडी अब बड़े पर्दे पर आने वाली है. जी हां दस साल से ज्यादा समय से टीवी पर धमाल मचा रहे सुपरहिट शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की पूरी टीम अब सिनेमाघरों में दर्शकों को हंसाने आ रही है. शो के मेकर्स ने शुक्रवार को इसका धमाकेदार ऐलान कर दिया है.

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में अंगूरी भाभी, अनीता भाभी, विभूति नारायण, मनमोहन तिवारी, सक्सेना जी, तिवारी जी और बाकी सारे पसंदीदा किरदार एक साथ नजर आ रहे हैं. सबके चेहरे पर वही पुरानी शरारत और मस्ती है जो हम रोज टीवी पर देखते आए हैं. पोस्टर देखते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

फिल्म का नाम रखा गया है- भाबीजी घर पर हैं – फन ऑन द रन. मेकर्स ने कैप्शन में मजदार अंदाज़ में लिखा- 'जो भाभीजी अब तक घर पर थीं, वो अब थिएटर में आएंगी! तैयार हो जाइए हंसी के नए धमाके के लिए. 6 फरवरी 2026 से सिनेमाघरों में!' शो के फैंस को याद ही होगा कि ‘भाबीजी घर पर हैं’ साल 2015 से &TV चैनल पर आ रहा है और आज भी टॉप टीआरपी वाले शो में शुमार है. अंगूरी भाभी का मशहूर डायलॉग 'सही पकड़े हैं!' और विभूति नारायण का 'आई मीन, वाह!' जैसे डायलॉग्स घर-घर में मशहूर हैं.

अनीता भाभी की अदा और तिवारी जी की अंगूरी प्रेम कहानी ने दर्शकों को सालों से बांधकर रखा है. अब यही सारी मस्ती, हंसी-मजाक और कानपुर की गलियों का स्वाद बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा. मेकर्स का कहना है कि फिल्म में नई कहानी होगी, लेकिन सारे पुराने किरदार वही रहेंगे. यानी सैफई अंकल, हप्पू सिंह, टीका, मलखान सब साथ होंगे. सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्टर आया, फैंस पागल हो गए. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं बिनाइफर कोहली और संजय कोहली, जिन्होंने टीवी शो को भी बनाया है. फैंस को भरोसा है कि मज़ा दोगुना होने वाला है.