menu-icon
India Daily

बाथरूम के टब में फूट-फूटकर रोए, सिगरेट से खुद को जलाया, जब नरगिस की याद में राज कपूर ने खुद को कर लिया था बर्बाद

राज कपूर और नरगिस न केवल अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए मशहूर थे, बल्कि उनकी ऑफ-स्क्रीन प्रेम कहानी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रही. यह एक ऐसी कहानी थी जो अधूरी रह गई और जिसने राज कपूर को इमोशनल तरीके से तोड़ दिया.

antima
Edited By: Antima Pal
Nargis and Raj Kapoor Love Story
Courtesy: social media

Nargis and Raj Kapoor Love Story: हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज सितारे राज कपूर और नरगिस न केवल अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए मशहूर थे, बल्कि उनकी ऑफ-स्क्रीन प्रेम कहानी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रही. यह एक ऐसी कहानी थी जो अधूरी रह गई और जिसने राज कपूर को इमोशनल तरीके से तोड़ दिया. दोनों की जोड़ी ने 'आवारा', 'श्री 420' और 'चोरी चोरी' जैसी फिल्मों में दर्शकों का दिल जीता, लेकिन पर्दे के पीछे उनकी जिंदगी किसी त्रासदी से कम नहीं थी.

नरगिस और राज कपूर की मुलाकात 1940 के दशक में आरके स्टूडियो में हुई थी. दोनों की नजदीकियां जल्द ही प्यार में बदल गईं. राज कपूर पहले से शादीशुदा थे और नरगिस भी अपने रिश्तों को लेकर उलझन में थीं. समाज और पारिवारिक दबावों ने उनके रिश्ते को और मुश्किल बना दिया. जब नरगिस ने सुनील दत्त से शादी करने का फैसला किया, तो राज कपूर का दिल पूरी तरह टूट गया. उनकी प्रेम कहानी का अंत उनके लिए एक गहरे दर्द का कारण बन गया.

नरगिस की याद में राज कपूर ने खुद को कर लिया था बर्बाद

कहा जाता है कि नरगिस की याद में राज कपूर कई रातें बाथरूम में अकेले बैठकर फूट-फूटकर रोया करते थे. वह शराब के नशे में डूब गए और कई बार सिगरेट से खुद को जलाकर अपने दर्द को और बढ़ाया. यह वह दौर था जब राज कपूर इमोशनल और मानसिक रूप से पूरी तरह बिखर गए थे. नरगिस की शादी और उनके जीवन से दूर जाने का दुख राज कपूर कभी भुला नहीं पाए. उनकी फिल्मों में भी इस दर्द की झलक देखने को मिलती है, खासकर 'मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्मों में, जो उनकी जिंदगी की त्रासदी को दर्शाती हैं.

बाथरूम के टब में फूट-फूटकर रोए

हालांकि समय के साथ राज कपूर ने खुद को संभाला और सिनेमा के लिए अपना योगदान जारी रखा. नरगिस और सुनील दत्त की जोड़ी भी सिनेमा में मशहूर हुई, लेकिन राज और नरगिस की अधूरी प्रेम कहानी आज भी बॉलीवुड की सबसे अधूरी कहानियों में से एक है.