Nandamuri Balakrishna Video: तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर और राजनेता नंदमुरी बालकृष्ण, जिन्हें एनबीके के नाम से जाना जाता है, 10 जून को 65 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन का जश्न भव्य था, लेकिन यह जल्द ही अराजकता में बदल गया. फैंस की अनियंत्रित भीड़ ने समारोह में खलल डाला, जिससे बालकृष्ण को गुस्सा आ गया.
एनबीके का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. तीन मंजिला केक और फैंस की भारी भीड़ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. लोग अपने चहेते स्टार को बधाई देने के लिए उत्साहित थे. लेकिन उत्साह जल्द ही अव्यवस्था में बदल गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि प्रशंसक बालकृष्ण को घेर रहे हैं. कोई उनके पैर छू रहा था, तो कोई माला चढ़ाने की कोशिश कर रहा था.
सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका. फैंस सेल्फी लेने और बालकृष्ण के करीब जाने की होड़ में थे. एक वीडियो में बालकृष्ण गुस्से में दिखे. उन्होंने भीड़ को दूर रहने का इशारा किया और अपनी आवाज ऊंची कर स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मी भी अति उत्साहित फैंस को रोकने में नाकाम रहे.
वहीं वायरल वीडियो में बालकृष्ण पारंपरिक पोशाक में नजर आए. उनके माथे पर तिलक था और लोग उन्हें केक काटने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे. लेकिन बालकृष्ण ने चंचल अंदाज में केक काटने वाला चाकू लहराना शुरू कर दिया. एक पल में चाकू किसी के इतना करीब पहुंच गया कि वह व्यक्ति पीछे हट गया. सुरक्षाकर्मी भी असमंजस में दिखे. इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी.
घटना के बाद बालकृष्ण ने फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह अपने फैंस से प्यार करते हैं, लेकिन ऐसी अव्यवस्था से सभी को परेशानी होती है. आयोजकों ने भविष्य में बेहतर व्यवस्था का वादा किया है.
बालकृष्ण हाल ही में जनवरी 2025 में रिलीज हुई फिल्म डाकू महाराज में नजर आए. इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 150 करोड़ रुपये की कमाई की और 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनी. वर्तमान में वह अखंड 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं.