menu-icon
India Daily

154 करोड़ की दौलत, दो दो शादी… आमिर संग डेब्यू कर बॉलीवुड में बुरी तरह पिट गया यह साउथ स्टार

साउथ स्टार नागा चैतन्य आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. पिता नागार्जुन की राह पर चलते हुए उन्होंने सिनेमा में नाम कमाया लेकिन बॉलीवुड में उनका डेब्यू बुरी तरह फ्लॉप रहा. दो दो शादियों और 154 करोड़ की नेटवर्थ के बीच उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Naga Chaitanya Birthday Special -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: तेलुगु सिनेमा के जाने माने एक्टर नागा चैतन्य आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. 23 नवंबर 1986 को हैदराबाद में जन्मे नागा ने बचपन से ही अपने पिता नागार्जुन की तरह फिल्मों की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया था. डेढ़ दशक से अधिक के करियर में उन्होंने कई यादगार फिल्में दीं और साउथ में अपनी अलग पहचान बनाई. लेकिन चर्चा सिर्फ फिल्मों की ही नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी की भी खूब होती रही है.

नागा चैतन्य ने अपना एक्टिंग करियर साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म जोश से शुरू किया था. यह फिल्म उनके लिए एक मजबूत शुरुआत साबित हुई. इसके बाद उनकी फिल्म ये माया चसावे आई जिसने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया. दर्शकों को यह रोमांटिक ड्रामा बेहद पसंद आया था. खास बात यह थी कि इस फिल्म में उनकी को स्टार समांथा रुथ प्रभु थीं जो आगे चलकर उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बनीं.

समांथा रुथ प्रभु से शादी फिर तलाक

कहानी सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं रही. कहा जाता है कि ये माया चसावे की शूटिंग के दौरान नागा और समांथा एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2017 में शाही अंदाज में शादी कर ली. फैंस को यह जोड़ी बेहद पसंद थी. लेकिन चार साल बाद 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. तलाक की खबर ने उनके चाहने वालों को चौंका दिया.

तलाक के बाद जहां समांथा ने दोबारा शादी नहीं की, वहीं नागा की जिंदगी में आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रहा. उनकी नजदीकियां मॉडल और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से बढ़ीं और साल 2024 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. नागा चैतन्य की कुल संपत्ति लगभग 154 करोड़ रुपये बताई जाती है. आलीशान घर, महंगी कारें और लग्जरी लाइफस्टाइल उन्हें साउथ इंडस्ट्री के सबसे चर्चित स्टार्स में शामिल करती है.

बॉलीवुड में आमिर खान संग डेब्यू 

नागा चैतन्य ने जब बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाया तो उम्मीदें काफी थीं. साल 2022 में उन्होंने आमिर खान और करीना कपूर संग फिल्म लाल सिंह चड्डा में बाला का किरदार निभाया. यह फिल्म हॉलीवुड क्लासिक फॉरेस्ट गम्प की आधिकारिक रीमेक थी. बजट करीब 200 करोड़ रुपये रहा लेकिन भारत में फिल्म सिर्फ 61 दशमलव 36 करोड़ रुपये ही कमा पाई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और नागा का बॉलीवुड डेब्यू असफल माना गया. इस असफलता के बाद वह दोबारा किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आए.