menu-icon
India Daily

Nafratein Poster Out: ‘नफरतें’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज, आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म ने मचाई सनसनी

Nafratein Poster Out: अपकमिंग फिल्म ‘नफरतें’ का पहला पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. इस पोस्टर में डेब्यू स्टार आर्यन कुमार का रौबदार अंदाज देखने को मिला. उनकी उभरी पीठ, मुंह में सुलगती सिगरेट और आग जैसे रंगों वाला फ्रेम गहरे गुस्से को दर्शाता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Nafratein Poster Out
Courtesy: Social Media

Nafratein Poster Out: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘नफरतें’ का पहला पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. इस पोस्टर में डेब्यू स्टार आर्यन कुमार का रौबदार अंदाज देखने को मिला. उनकी उभरी पीठ, मुंह में सुलगती सिगरेट और आग जैसे रंगों वाला फ्रेम गहरे गुस्से को दर्शाता है. टैगलाइन 'नफरत की राख से, मोहब्बत उठती है'. नफरतें’ के साथ आर्यन कुमार बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. उनके इस तीव्र और प्रभावशाली लुक ने पहले ही फैन्स का ध्यान खींच लिया है. 

सोशल मीडिया पर लोग उनके रफ-टफ अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में उनके अपोज़िट तनिष्क तिवारी नजर आएंगी, जो कहानी में नया रंग जोड़ेंगी. यह जोड़ी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का वादा करती है.

रॉ और ग्रिट्टी एक्शन ड्रामा

फिल्म का निर्देशन जॉय भट्टाचार्य ने किया है, जिन्होंने कहानी को एक रॉ और ग्रिट्टी एक्शन ड्रामा के रूप में पेश किया है. पोस्टर से साफ है कि फिल्म बदले, बदलाव और भावनाओं की गहराई को छूएगी. निर्देशक ने कहानी को इस तरह बुना है कि यह दर्शकों को बांधे रखे. महेंद्र धारीवाल के निर्माण में यह फिल्म दमदार सिनेमाई अनुभव देने को तैयार है.

Nafratein Poster
Nafratein Poster Social Media

फिल्म का संगीत संजीव चतुर्वेदी ने दिया है, जो अपनी मधुर और भावपूर्ण रचनाओं के लिए जाने जाते हैं. उनका संगीत कहानी की भावनाओं को और गहरा करेगा. पोस्टर की तरह ही संगीत भी दर्शकों को जोड़े रखने का वादा करता है. पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को यादगार बनाने में जुटी है.

कब रिलीज होगी फिल्म

‘नफरतें’ इस गर्मियों में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पोस्टर ने पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. अगर फिल्म अपने वादों पर खरी उतरी, तो यह आर्यन कुमार के लिए एक शानदार शुरुआत होगी. सोशल मीडिया पर लोग इसे 'सिजलिंग डेब्यू' और 'पावर-पैक सिनेमाई तूफान' बता रहे हैं.

आर्यन कुमार की यह डेब्यू फिल्म बॉलीवुड में नई ऊर्जा लाने को तैयार है. पोस्टर की तारीफ और कहानी के प्रति उत्साह से साफ है कि दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ‘नफरतें’ न सिर्फ एक कहानी है, बल्कि एक नए सितारे के उदय की शुरुआत भी हो सकती है. यह फिल्म बॉलीवुड में ताजा हवा का झोंका साबित हो सकती है.