मुंबई: 2025 का आखिरी टीआरपी हफ्ता आ गया है और इसमें कुछ दिलचस्प बदलाव देखने को मिले. टॉप 2 शोज ने अपनी जगह मजबूती से बनाए रखी, जबकि कुछ पुराने फेवरिट शोज ने शानदार कमबैक किया. दर्शकों की पसंद में थोड़ा बदलाव आया, लेकिन टॉप पर वही चहेते शोज कायम हैं. नंबर 1 पर एक बार फिर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' काबिज रहा. यह शो पूरे साल दर्शकों का सबसे पसंदीदा बना हुआ है और आखिरी हफ्ते में भी सबसे ज्यादा देखा गया.
नंबर 2 पर 'अनुपमा' ने अपनी पोजीशन बरकरार रखी. रूपाली गांगुली का यह शो लगातार टॉप पर छाया रहता है और दर्शकों को भावनात्मक ड्रामा से बांधे रखता है. तीसरे नंबर पर 'उड़ने की आशा' ने बड़ा उछाल लिया और दर्शकों की नई पसंद बनकर उभरा. पिछले हफ्ते तीसरे स्थान पर रहा 'तुम से तुम तक' इस बार चौथे नंबर पर खिसक गया. लेकिन सबसे खुशी की बात यह है कि समृद्धि शुक्ला स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने टॉप 5 में शानदार वापसी की.
पिछले कुछ हफ्तों से टॉप 5 से बाहर रहा यह शो अब फिर से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने भी अच्छा परफॉर्म किया और छठे नंबर पर पहुंच गया. यह कॉमेडी शो हमेशा से परिवार के साथ देखने का फेवरेट रहा है और इस हफ्ते इसकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ. वहीं 'गंगा माई की बेटियां' को झटका लगा और यह सातवें स्थान पर गिर गया.
आठवें नंबर पर 'वसुधा' रहा, जबकि नौवें स्थान पर 'लाफ्टर शेफ्स' ने जगह बनाई. टॉप 10 की लिस्ट को 'मन्नत' ने पूरा किया, जो लंबे समय बाद टॉप 10 में एंट्री करने में कामयाब रहा. 2025 का यह आखिरी टीआरपी हफ्ता बताता है कि दर्शक अब भी फैमिली ड्रामा, इमोशंस और कॉमेडी को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' जैसे क्लासिक रीमेक और 'अनुपमा' जैसे मजबूत फीमेल लीड वाले शोज टॉप पर बने रहते हैं. नए साल 2026 में कौन से शोज टॉप पर आएंगे, यह देखना रोचक होगा.