Bollywood News: कहते हैं कि बचपन का प्यार बहुत याद आता है. अगर यह प्यार छिन जाए तो जीवन बड़ा कठिन हो जाता है. ऐसा ही हुआ एक बॉलीवुड के सुपरस्टार के साथ, जिसके बचपन के प्यार की कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी तो दोबारा उन्हें कभी भी सच्चा प्यार नहीं हुआ. हालांकि अब वे शादीशुदा हैं और अपने करियर के पीक में उनका नाम एक एक्ट्रेस के साथ अफेयर में भी आया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उस अफेयर के कारण ही इस स्टार का करियर भी चौपट हो गया था.
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय के बेटे विवेक ओबेरॉय की, जिन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सच्चा प्यार सिर्फ बचपन में हुआ. इसके बाद कभी भी उनको प्यार नहीं हुआ. बचपन के प्यार की मौत कैंसर के चलते हो गई थी, जिसके बाद वे किसी से सच्चा प्यार नहीं कर पाए.
मेरी कुछ ही सीरियस गर्लफ्रेंड रहीं
विवेक ओबेरॉय ने कहा मेरी कुछ ही सीरियस गर्लफ्रेंड रहीं. जब मैं कॉलेज में था तो खुद को लेकर बहुत स्पष्ट था. मैं पढ़ रहा था, मैंने अपना बिजनेस शुरू कर दिया था और शेयर मार्केट में निवेश कर रहा था. मेरे पास समय नहीं था. मैं बहुत क्लियर था कि सीरियस और कमिटेड रिलेशनशिप में नहीं पड़ना है. ऐसा इसलिए था क्योंकि मेरे बचपन के प्यार की कैंसर से मौत हो गई थी.
नहीं सह सकता था और दर्द
विवेक ने बताया कि 'मैं और दर्द नहीं सह सकता था. मैंने फैसला किया कि मैं सामान्य रिश्ते ही रहूंगा. मैं उनमें से ज्यादातर को अपनी गर्लफ्रेंड नहीं मानता था लेकिन मैंने जब भी किसी से प्यार किया पूरे दिल से प्यार किया. मैं हमेशा ईमानदार रहा. मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया.'
नहीं करना चाहता था शादी
एक यूट्यूबर के साथ इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, 'मैं शादी नहीं करना चाहता था क्योंकि मेरी पहले की रिलेशनशिप ने मुझे प्यार को लेकर चिंतित कर दिया था. मैं कहता था कोई सीरियस प्यार नहीं, बहुत तनाव है, बहुत परेशानियां हैं.' विवेक ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें प्रियंका अल्वा से मिलने के लिए प्रेरित किया था और फिर दोनों ने 2010 में शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे हैं.