menu-icon
India Daily

आखिर क्यों राज कपूर ने न्यूबॉर्न करिश्मा का चेहरा देखने से किया था मना, रखी थी ये शर्त

राज कपूर, बॉलीवुड का वो नाम है जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इन्होंने कपूर खानदान का रुतबा बनाया. कपूर खानदार से कई सितारे निकले जिसमें ऋषि कपूर, करिश्मा, करीना और रणबीर कपूर जैसे सितारों का नाम है. राज कपूर का अपने परिवार खासकर बच्चों के प्रति गहरा लगाव था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
karishma kapoor
Courtesy: Instagram

राज कपूर, बॉलीवुड का वो नाम है जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इन्होंने कपूर खानदान का रुतबा बनाया. कपूर खानदार से कई सितारे निकले जिसमें ऋषि कपूर, करिश्मा, करीना और रणबीर कपूर जैसे सितारों का नाम है. राज कपूर का अपने परिवार, खासकर बच्चों के प्रति गहरा लगाव था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने आखिर क्यों करिश्मा कपूर के जन्म के बाद उन्हें देखने से मना कर दिया था.

करिश्मा कपूर को देखने से किया इंकार

एक किस्सा है जिसमें करिश्मा कपूर के जन्म के बाद राज कपूर ने उन्हें देखने से इनकार कर दिया था. उनकी शर्त थी कि अगर बच्चे की आंखें नीली हैं, तो ही वह हॉस्पिटल जाएंगे. करिश्मा की मां, बबीता, ने अपनी किताब राज कपूर: द वन एंड वनली शो मैन में बताया कि, 'जब लोलो (करिश्मा कपूर) का जन्म हुआ तो पूरा परिवार ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में था, लेकिन मेरे ससुर वहां नहीं आए थे. उन्होंने कहा था कि अगर बच्चे की आंखें नीली हैं, तभी मैं उसको देखने जाऊंगा. भगवान का शुक्र है कि उनकी आंखें राज कपूर की तरह नीली थीं.'

किताब में राज कपूर की बेटी रितू नंदा ने बताया कि लोलो बचपन से ही हीरोईन बनना चाहती थी और राज कपूर कहते भी थे कि वो एक बड़ी स्टार बनेगी. हालांकि, करिश्मा कपूर के पिता कभी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे. करिश्मा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 1991 में प्रेम कैदी से उन्होंने शुरुआत की, और इसके बाद जिगर, अनाड़ी, राजा बाबू, कुली नंबर 1, और साजन चले ससुराल जैसी हिट फिल्मों में लीड रोल निभाया.