menu-icon
India Daily

Four More Shots Please 4 Trailer: धमाल मचाने फिर लौटी 'फॉर मोर शॉट्स' की गर्ल गैंग,सीजन 4 के ट्रेलर में दिखी उर्फी जावेद

फोर मोर शॉट्स प्लीज का चौथा और आखिरी सीजन धमाकेदार ट्रेलर के साथ आया है जिसमें सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू फिर एक बार अपनी उलझी हुई लव लाइफ, दोस्ती और जिंदगी की उथल पुथल को नए अंदाज में सामने लाती हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Four More Shots Please 4 Trailer -India Daily
Courtesy: Social media

ओटीटी की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुकी वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज अपने चौथे और आखिरी सीजन के साथ लौट आई है. प्राइम वीडियो ने इस मोस्ट अवेटेड सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और दर्शकों के बीच पुरानी यादें फिर से ताजा हो गई हैं. इंटरनेशनल एमी नॉमिनेटेड यह सीरीज हमेशा से अपनी मॉडर्न फीमेल फ्रेंडशिप और दमदार किरदारों की वजह से चर्चा में रही है. छुट्टियों के मौसम में रिलीज होने वाला यह फिनाले फैंस को एक भावनात्मक और जोश से भरा आखिरी सफर देने वाला है.

इस सीजन में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू अपनी उसी ऊर्जा और रफ्तार के साथ लौट रही हैं जिसके कारण यह शो लोगों का पसंदीदा बना. इनके साथ प्रतीक बब्बर, स्मिता पाटिल, लिसा रे, राजीव सिद्धार्थ, अंकुर राठी और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे. इस बार डिनो मोरिया, अनसूया सेनगुप्ता और कुणाल रॉय कपूर की एंट्री भी कहानी में नई ताजगी लेकर आएगी.

ट्रेलर में दिखी वहीं पुरानी उथल पुथल

रिलीज हुआ ट्रेलर एक युग के अंत की झलक दिखाता है. इसमें वही कॉमेडी, वही भावनाएं और वही उलझनें हैं जिनकी वजह से दर्शकों ने इस शो को अपना बनाया. दामिनी, उमंग, अंजना और सिद्धि अब अपनी जिंदगी के नए मोड़ पर खड़ी हैं. ट्रेलर दर्शाता है कि इस बार कहानी नए फैसलों, अधूरी बातों, फिर जागती चिंगारी, टूटते रिश्तों और मौकों से भरी दुनिया में उन्हें फिर से खुद को ढूंढने का मौका देगी.

उनकी दोस्ती का बंधन पहले से ज्यादा गहरा और मजबूत दिखता है. यह वही चीज है जिसे दर्शकों ने पिछले तीन सीजन में सबसे ज्यादा पसंद किया. हंसी के साथ बहते आंसू, झगड़ों के बाद होने वाली सुलह, गलतियों से सीखती औरतें और बड़ी जीतों की खुशी इस सीजन को एक खास पहचान देती है.

एक्ट्रेसेस ने किया अपने सफर का जिक्र

सयानी गुप्ता कहती हैं कि फोर मोर शॉट्स प्लीज ने उनकी जिंदगी को एक अनोखा मोड़ दिया. वह कहती हैं कि फैंस ने इन चार औरतों को ठीक वैसे अपनाया जैसी वे थीं. उलझी हुई, बहादुर, कमियों वाली और असली. सयानी बताती हैं कि दामिनी जैसा किरदार निभाना उनके लिए आजादी देने वाला अनुभव रहा.

कीर्ति कुल्हारी कहती हैं कि इस शो का हिस्सा बनना उनके करियर के सबसे खास अनुभवों में से एक था. अंजना का सफर दुनिया भर की कई औरतों से जुड़ा. यही कारण है कि यह कहानी चार सीजन तक सफल बनी रही.

मानवी गगरू बताती हैं कि सिद्धि ने लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई और इस किरदार के कारण उन्हें एक खूबसूरत ग्रुप मिला. वह कहती हैं कि हर उस लड़की ने जिसने सिद्धि में खुद को देखा कहानी को और खास बनाया.

बानी जे कहती हैं कि उमंग का सफर तूफानी रहा है. उन्होंने जोर शोर से जिया है, प्यार किया है, टूटी हैं और खुद को फिर से खड़ा किया है. वह कहती हैं कि फैंस ने उमंग के हर रूप को अपनाया और यही इस फिनाले को और खास बनाता है.