आदित्य धर की फिल्म धुरंधर इन दिनों हर तरफ चर्चा में है. बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी इस फिल्म ने दर्शकों के बीच एक मजबूत पकड़ बनाई है. असली घटनाओं से प्रेरित कहानी होने के बावजूद फिल्म में खास तरह का फिक्शन शामिल किया गया है, जिसने इसे और भी मनोरंजक बना दिया है. अक्षय खन्ना, संजय दत्त, रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे पांच बड़े सितारों की दमदार मौजूदगी ने फिल्म को और ऊंचाई दी है. फीमेल लीड के रूप में सारा अर्जुन को भी काफी सराहा गया है.
फिल्म की सफलता के बाद सोशल मीडिया पर एक नया विवाद तब शुरू हुआ जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा सूमरो ने दावा किया कि वह पहले धुरंधर का हिस्सा थीं. उन्होंने कहा कि फिल्म में एंटी पाक कंटेंट होने की वजह से उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से बाहर कर लिया. यह दावा लोगों को चौंकाने वाला लगा क्योंकि फिल्म को एंटी पाक नहीं बल्कि एंटी टेरर बताया गया है.
हीरा सूमरो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह और रणवीर सिंह एक साथ पोज देते हुए दिख रहे थे. कैप्शन में हीरा ने लिखा कि उन्होंने फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि वह ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं जिसे वह एंटी पाक मानती हैं. उनके इस बयान ने चर्चा को और हवा दे दी.
Also Read
- सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ के चेहरे पर दिखी देशभक्ति और जज्बे की चमक, सामने आया 'बॉर्डर 2' का धांसू पोस्टर
- सुपरस्टार रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर 'पडयप्पा' का धमाका! थिएटर में एक झटके में बिके हजारों टिकट
- 'तू भी मेरा धुरंधर है', आदित्य धर ने विक्की कौशल को दिया ऐसा जवाब, फैंस बोले – URI और धुरंधर का क्रॉसओवर पक्का!
लेकिन जब उनकी पोस्ट की गई तस्वीरों की बारीकी से जांच हुई तो नेटिजन्स ने तुरंत इसमें कई कमी पकड़ लीं. उन्होंने बताया कि तस्वीरें काफी हद तक एआई जनरेटेड लग रही हैं. इसकी वजह से यह सवाल उठने लगा कि क्या हीरा का दावा सच है या फिर यह सिर्फ चर्चा बटोरने की कोशिश है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने हीरा द्वारा शेयर की गई फोटो में चेहरे के एंगल, रोशनी और किनारों की गड़बड़ी पर ध्यान दिलाया. लोगों का कहना था कि तस्वीरें बिल्कुल भी असली नहीं लग रही थीं. इसके बाद यह दावा और भी कमजोर पड़ गया कि हीरा सूमरो को असल में फिल्म के लिए कास्ट किया गया था.
हीरा सूमरो के IMDb बायो ने मामले को और उलझा दिया. उनके बायो में यह लिखा है कि उनका जन्म नागपुर महाराष्ट्र में हुआ था. इससे उनके पाकिस्तानी होने के दावे पर भी संदेह बढ़ गया. हालांकि वह पाकिस्तान के कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं जिनमें तेरे बिन खुदा और मोहब्बत और तेरे मेरे सपने जैसे नाम शामिल हैं.