Munawar Faruqui Murder Plan: स्टैंड-अप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी की जान पर फिर से खतरा मंडराने की खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया. गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा अपराध सिंडिकेट से जुड़े दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया, जो मुनव्वर को मारने की योजना बना रहे थे. यह घटना गुरुवार तड़के कालिंदी कुंज इलाके में हुई, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई.
पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल (पानीपत, हरियाणा) और साहिल (भिवानी, हरियाणा) हरियाणा के एक ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी हैं. काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों दिल्ली में घूम रहे हैं. पुलिस ने जयतपुर-कलिंदी कुंज रोड पर जाल बिछाया. रात करीब 3 बजे दोनों बाइक पर सवार होकर आए. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें राहुल के पैर में गोली लगी. दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से हथियार और बाइक बरामद हुई है.
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश नाकाम
जांच में खुलासा हुआ कि ये शूटर विदेश में छिपे रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चरण के इशारे पर काम कर रहे थे. उनका टारगेट मुनव्वर फारूकी था. जानकारी के अनुसार गैंग को लगता है कि मुनव्वर फारूकी के हिंदू देवताओं पर जोक्स से समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. इस वजह से वे उन्हें सबक सिखाना चाहते थे. ये शूटर पहले मुंबई और बैंगलोर में मुनव्वर फारूकी की रेकी कर चुके थे. बैंगलोर में तो वे एक इवेंट के बाहर इंतजार कर रहे थे, लेकिन मुनव्वर ने दूसरी कार से निकलकर साजिश को नाकाम कर दिया. दिल्ली में वे फिर मौका तलाश रहे थे.
दिल्ली पुलिस ने गोल्डी बराड़ गैंग के दो गुर्गों को पकड़ा
मुनव्वर फारूकी पहले भी विवादों में रहे हैं. 2021 में इंदौर में उनके जोक्स के चलते गिरफ्तारी हुई थी. गोल्डी बराड़ गैंग हाल में सेलिब्रिटीज को टारगेट कर रहा है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद इस गैंग की बेलगाम कार्रवाइयां बढ़ी हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी मुनव्वर फारूकी को धमकी दी थी. 2024 में दिल्ली में एक शूटिंग केस की जांच के दौरान ऐसी ही खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद मुनव्वर फारूकी को मुंबई सुरक्षित भेजा गया था. पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी संगठित अपराध पर बड़ी चोट है, लेकिन गैंग का नेटवर्क अभी सक्रिय है. दोनों आरोपियों पर हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज होगा.