menu-icon
India Daily

Kumar Sanu Love Controversy: एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के सनसनीखेज आरोपों से तिलमिलाए कुमार सानू, भेजा कानूनी नोटिस

Kumar Sanu Love Controversy: एक्स पत्नी रीता भट्टाचार्य द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद कुमार सानू ने कानूनी नोटिस भेजकर अपने सम्मान और पारिवारिक प्रतिष्ठा की रक्षा का दावा किया है. सिंगर ने आरोपों को झूठ और आहत करने वाला बताया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kumar Sanu Love Controversy
Courtesy: Social Media

Kumar Sanu Love Controversy: दिग्गज प्लेबैक सिंगर कुमार सानू और उनकी एक्स पत्नी रीता भट्टाचार्य के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. रीता के लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद कुमार सानू ने अपनी वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा है. सिंगर ने आरोपों को 'झूठ और आहत करने वाला' बताया और अपनी गरिमा, विरासत और परिवार के सम्मान की रक्षा का दावा किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रीता भट्टाचार्य ने दावा किया कि वह अपने तीसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थीं, जब कुमार सानू ने उन्हें कथित तौर पर प्रताड़ित किया. रीता ने बताया कि कुमार सानू की प्रसिद्धि मिलने के बाद उनका व्यवहार बदल गया.

उनके अनुसार, सिंगर बेहद असुरक्षित थे और उन्हें घर से बाहर जाने नहीं देते थे. साथ ही, सिंगर की बहन उनके बच्चों और पति को छोड़कर रीता के साथ रहने लगी और उसी कमरे में सोती थी, जबकि रीता को अपने बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सोना पड़ता था. रीता ने आरोप लगाया कि इस दौरान उन्हें प्रताड़ित किया गया.

कुमार सानू का रिएक्शन

कुमार सानू ने वकील सना रईस खान के माध्यम से कानूनी नोटिस जारी किया. उन्होंने आरोपों को झूठा और अपमानजनक बताया. सना रईस खान ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी गरिमा, विरासत और पारिवारिक सम्मान की रक्षा के लिए उन्हें बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण प्रयासों का कानून की पूरी ताकत से जवाब दिया जाए. किसी भी व्यक्ति या मीडिया प्लेटफॉर्म को किसी पिता के सम्मान को ठेस पहुंचाने या सनसनीखेज बातों के लिए उनके परिवार के सम्मान का व्यापार करने का अधिकार नहीं है.'

कुमार सानू ने अपने बयान में आगे कहा: '40 से ज्यादा सालों से, श्री कुमार सानू ने संगीत में अपनी आत्मा डाल दी है, लाखों लोगों को खुशी दी है और दुनिया भर में प्यार और सम्मान अर्जित किया है. चोट पहुंचाने वाले झूठ पल भर के लिए शोर मचा सकते हैं, लेकिन वे उस कलाकार की विरासत को कभी नहीं मिटा सकते जिसने पीढ़ियों को जीवन भर संगीत और यादें दी हैं.'

कानूनी लड़ाई का संकेत

कानूनी नोटिस के माध्यम से यह साफ हो गया है कि कुमार सानू अपनी छवि और परिवार की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए कड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. वकील सना रईस खान ने साफ किया कि किसी भी व्यक्ति या मीडिया प्लेटफॉर्म को सिंगर और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बयान जारी करने की अनुमति नहीं है.