मुंबई: स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर मुनव्वर फारूकी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में थे क्योंकि उनका फोन नंबर इंटरनेट पर वायरल हो गया था. हजारों लोग उन्हें फोन और मैसेज करने लगे थे. फैंस भी हैरान थे कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. अब मुनव्वर ने खुद पूरी घटना का सच सामने रखा है.
बुधवार 19 नवंबर को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा मेरे बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं कि आपका नंबर लीक हो गया है. इसके बाद उन्होंने बताया कि असल में मामला क्या था.
मुनव्वर ने बताया कि उनका नंबर किसी गलती से लीक नहीं हुआ था बल्कि यह अमेजन एमएक्स प्लेयर की मार्केटिंग रणनीति का हिस्सा था. उनके शो फर्स्ट कॉपी के प्रमोशन के लिए यह पूरी योजना बनाई गई थी. उन्होंने कहा उन्होंने तय किया कि कहीं नंबर लीक करेंगे और फिर फोन आएंगे और उनकी कॉल रिकॉर्डिंग में फर्स्ट कॉपी का प्रमोशन जाएगा. इस बात ने फैंस को चौंका दिया क्योंकि किसी भी प्रमोशन अभियान में इस तरह की रणनीति बहुत दुर्लभ है.
मुनव्वर ने बताया कि नंबर वायरल होने के बाद उनके फोन पर 20 हजार से ज्यादा कॉल और 11 हजार से ज्यादा व्हाट्सएप मैसेज आए. उन्होंने कहा कि लगातार फोन बजता रहा और मैसेज आते रहे. कई लोग सिर्फ यह पूछने के लिए कॉल कर रहे थे कि क्या यह नंबर सच में उनका ही है.
उन्होंने आगे बताया कि मेटा ने उस वायरल नंबर के मैसेज को ब्लॉक कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वहां कुछ संदिग्ध गतिविधि चल रही होगी. मुनव्वर ने कहा जब एक ही नंबर पर इतनी बड़ी संख्या में मैसेज आते हैं तो सिस्टम उसे असामान्य मान लेता है और ब्लॉक कर देता है.
मुनव्वर ने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा बहुत बहुत शुक्रिया फर्स्ट कॉपी को इतना प्यार देने के लिए और नंबर लीक नहीं हुआ इतना कंसर्न दिखाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि उनका असली नंबर सुरक्षित है और यह सब सिर्फ एक प्रचार रणनीति का हिस्सा था. इस संदेश ने फैंस को राहत दी और लोगों ने खुशी जताई कि मामला उतना गंभीर नहीं था जितना शुरू में लग रहा था.