menu-icon
India Daily

टीनएज में ऐसी दिखती थीं प्रियंका चोपड़ा, देसी गर्ल के पुराने बॉयफ्रेंड ने किया मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की हाई स्कूल के दिनों की एक अनदेखी तस्वीर वायरल हो रही है. एक्ट्रेस की एक क्लासमेट ने तस्वीर साझा की और उनके हाई स्कूल बॉयफ्रेंड ने एक मजेदार किस्सा भी बताया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Priyanka Chopra-India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: बॉलीवुड और हॉलीवुड की सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा की एक अनदेखी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर तब की है जब प्रियंका सिर्फ 14 या 15 साल की थीं और अमेरिका के इंडियाना में हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही थीं. उनकी पुरानी क्लासमेट ने इस फोटो को साझा किया और कई मजेदार किस्से भी बताए जिनसे फैंस बेहद खुश हो गए.

प्रियंका का जन्म बरेली में हुआ था. वह दिल से हमेशा एक देसी गर्ल रही हैं, लेकिन कुछ साल उन्होंने अमेरिका में बिताए थे. भारत लौटने और मॉडलिंग शुरू करने से पहले उन्होंने इंडियाना में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है.

अनदेखी फोटो में कैसी दिख रहीं प्रियंका

इस वायरल तस्वीर में युवा प्रियंका एक क्लासरूम में डेस्क पर बैठी हैं. हाथ में कलम है और सामने एक किताब रखी हुई है. उन्होंने सफेद ओवरशर्ट और काला टैंक टॉप पहन रखा है. कैमरे की ओर देखकर वह हल्की मुस्कान दे रही हैं. तस्वीर पोस्ट करने वाले सहपाठी ने कैप्शन लिखा यह वो समय है जब प्रियंका ने हमारे साथ अपना पहला वर्ष शुरू किया था.

Found a rare picture of Priyanka from her school days in the US.
byu/Rainyday2158 inBollyBlindsNGossip

अमेरिका के हाई स्कूल में पहला वर्ष भारतीय स्कूलों की नौवीं कक्षा के बराबर होता है. तस्वीर से साफ है कि यह फोटो प्रियंका के किशोरावस्था के दिनों की है.

बॉयफ्रेंड के रिएक्शन ने चुराई लाइमलाइट

तस्वीर जैसे ही रेडिट पर पहुंची, उनके कई पुराने सहपाठी कमेंट करने लगे और स्कूल के दिनों को याद करने लगे. इसी बीच एक दिलचस्प कमेंट सभी का ध्यान खींच गया. उनके एक पुराने हाई स्कूल बॉयफ्रेंड ने लिखा हम तब तक डेट करते रहे जब तक वह बोस्टन नहीं चली गईं. वह प्रेसिडेंशियल एस्टेट्स में रहती थीं. वो भी क्या दिन थे. तस्वीर में जो नेकलेस है वह दरअसल मेरा है. एक और सहपाठी ने लिखा मुझे वह याद है. यार मुझे तो बुढ़ापा आ रहा है. दूसरे ने लिखा हां मुझे लगता है कि वह अब भी पेसर्स की बड़ी प्रशंसक हैं.

प्रियंका ने अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि अमेरिका में स्कूल के दिनों में उन्होंने बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था. वह इंडियाना पेसर्स की बहुत बड़ी फैन बन गई थीं. उन्होंने एक बार कहा था मैं इंडियाना में हाई स्कूल गई थी. मैं इंडियानापोलिस के नॉर्थ सेंट्रल हाई स्कूल में थी. तो मुझे पेसर्स से प्यार है.