menu-icon
India Daily

अथिया शेट्टी और अरशद वारसी के नाम पर 1.41 करोड़ का फर्जीवाड़ा, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

मुंबई के अंबोली पुलिस ने हरि मीडिया नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड से जाली दस्तावेजों और फर्जी पहचान के जरिए 1.41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों में पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक ऋषभ सुरेका, हुरे मूवीज के सीईओ यश नागरकोटी और आशय शास्त्री शामिल हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
अथिया शेट्टी और अरशद वारसी के नाम पर 1.41 करोड़ का फर्जीवाड़ा, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया से जुड़े सितारों के नाम का गलत इस्तेमाल कर बड़ा धोखा देने का मामला सामने आया है. मुंबई की अंबोली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और उनके पति क्रिकेटर केएल राहुल की जाली सिग्नेचर बनाकर, साथ ही एक्टर अरशद वारसी के नाम से फेक ईमेल आईडी बनाकर कंपनी से 1.41 करोड़ रुपये हड़प लिए.

अथिया शेट्टी और अरशद वारसी के नाम पर 1.41 करोड़ का फर्जीवाड़ा

यह फ्रॉड हरि मीडिया नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड नाम की एडवरटाइजिंग और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ हुआ. कंपनी का हेड ऑफिस हरियाणा में है और मुंबई के अंधेरी वेस्ट में ब्रांच है. आरोपी हैं – कंपनी के पूर्व सीनियर मैनेजर ऋषभ सुरेका, हुर्रे मूवीज के सीईओ यश नागरकोटी और आशय शास्त्री. 

तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

पुलिस के अनुसार ऋषभ सुरेका ने कंपनी के ऑफिशियल ईमेल का दुरुपयोग किया. उसने अथिया शेट्टी के टैलेंट मैनेजर्स से संपर्क कर खन्ना ज्वेलर्स के साथ 40 लाख का फेक एड डील फाइनल किया. अथिया की नकली सिग्नेचर से एग्रीमेंट बनाया और ज्वेलर से 15 लाख रुपये ले लिए, लेकिन वह पैसे मैनेजर्स तक नहीं पहुंचाए. इसके अलावा आरोपियों ने फर्जी प्रोजेक्ट्स बनाए. हवेल्स, महिंद्रा लाइफस्पेस, रियलमी और बिरला एस्टेट्स जैसी बड़ी कंपनियों के नाम पर जाली बिल तैयार किए. 

फर्जी सिग्नेचर से कुछ प्रोजेक्ट्स को अप्रूवल दिखाया

अथिया और केएल राहुल की फर्जी सिग्नेचर से कुछ प्रोजेक्ट्स को अप्रूवल दिखाया. अरशद वारसी के नाम से फेक ईमेल बनाकर भी फर्जी अप्रूवल्स लिए गए. इस तरह कुल 1.41 करोड़ रुपये कंपनी से निकाल लिए गए, जिनमें से 52 लाख से ज्यादा सुरेका के पर्सनल अकाउंट में गए. कंपनी को जब इस धोखे का पता चला, तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ हो रही है.

यह मामला दिखाता है कि कैसे सेलिब्रिटी के नाम का गलत फायदा उठाकर लोग बड़ा फ्रॉड कर रहे हैं. अथिया शेट्टी और अरशद वारसी इस मामले में पीड़ित हैं, क्योंकि उनके नाम का दुरुपयोग हुआ. दोनों सितारों की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. ऐसे फ्रॉड से कंपनियों को सावधान रहने की जरूरत है. डिजिटल दुनिया में ईमेल और सिग्नेचर की जांच जरूरी हो गई है. आने वाले दिनों में जांच में और खुलासे हो सकते हैं.