menu-icon
India Daily

Mumbai BMC Elections 2026: तमन्ना भाटिया माता-पिता के साथ वोट डालने पहुंचीं, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, सलीम खान समेत कई सितारे हुए स्पॉट

आज मुंबई में बीएमसी के चुनाव हो रहे हैं. इस महत्वपूर्ण सिविक चुनाव में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वोट डाला. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर सेलेब्स की आमद देखने को मिल रही है, जो आम लोगों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित कर रही है.

antima
Edited By: Antima Pal
Mumbai BMC Elections 2026: तमन्ना भाटिया माता-पिता के साथ वोट डालने पहुंचीं, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, सलीम खान समेत कई सितारे हुए स्पॉट
Courtesy: x

मुंबई: मुंबई में आज 15 जनवरी 2026 को ब्रिहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के चुनाव हो रहे हैं. इस महत्वपूर्ण सिविक चुनाव में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वोट डाला. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर सेलेब्स की आमद देखने को मिल रही है, जो आम लोगों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित कर रही है. अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने बांद्रा के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. वे अपने माता-पिता के साथ पहुंचीं और वोट डालने के बाद अपनी इंक लगी उंगली दिखाकर मुस्कुराती हुईं नजर आईं.

तमन्ना भाटिया माता-पिता के साथ पहुंचीं वोट डालने

तमन्ना ने सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीर शेयर की और मुंबई वासियों से अपील की कि वे जरूर वोट करें. परिवार के साथ वोट डालना देखकर फैंस काफी खुश नजर आए. इसी तरह एक्शन स्टार जॉन अब्राहम भी बांद्रा में स्पॉट हुए. वे अपने बुजुर्ग माता-पिता का हाथ थामे वोट डालने पहुंचे. वोटिंग के बाद वे परिवार के साथ वापस लौटते हुए कैमरों में कैद हुए. जॉन ने इस मौके पर कहा कि हर नागरिक को वोट देना चाहिए.

सुनील शेट्टी भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डालने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा- 'यह सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. मुंबई को बेहतर बनाने के लिए हमें बीएमसी के साथ मिलकर काम करना होगा. सबको वोट डालना चाहिए.' सुनील ने व्यवस्था की तारीफ भी की और लोगों से अपील की कि वे घर से निकलकर वोट दें. सलमान खान के पिता और सीनियर सलिम खान भी वोट डालने पहुंचे. उनके साथ अन्य सितारे जैसे हेमा मालिनी, अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना, आमिर खान के बच्चे जुनैद और इरा खान अपनी मां रीना दत्ता के साथ, किरण राव आदि भी नजर आए. 

हेमा मालिनी ने वोट डालने के बाद कहा कि मुंबई को अच्छी हवा और बेहतर सुविधाओं की जरूरत है. सुबह सबसे पहले अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना वोट डालने पहुंचे थे. क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर और उनका परिवार भी वोटिंग में शामिल हुए. गुलजार, नाना पाटेकर, सान्या मल्होत्रा, विशाल ददलानी जैसे कई नामी लोग भी पोलिंग बूथ पर दिखे.

बीएमसी चुनाव में कुल 227 वार्ड हैं और लगभग 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है. वोटिंग सुबह 7:30 बजे शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी. वोटों की गिनती कल, 16 जनवरी को होगी. ये सेलेब्स का वोटिंग में शामिल होना न सिर्फ उनकी जिम्मेदारी दिखाता है, बल्कि मुंबई के लोगों को भी प्रेरित करता है कि वे लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में हिस्सा लें.