menu-icon
India Daily

'वक्त बुरा हो या अच्छा...', क्या वाकई हो गया है तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का ब्रेकअप? क्रिप्टिक पोस्ट हुआ वायरल

इस महीने की शुरुआत में तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आईं. ये खबरें एपी ढिल्लों द्वारा अपने कॉन्सर्ट के दौरान तारा को गले लगाने के कुछ दिनों बाद आईं.

antima
Edited By: Antima Pal
'वक्त बुरा हो या अच्छा...', क्या वाकई हो गया है तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का ब्रेकअप? क्रिप्टिक पोस्ट हुआ वायरल
Courtesy: x

मुंबई: वीर पहाड़िया का क्रिप्टिक पोस्ट 'वक्त बुरा हो या अच्छा' ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- 'वक्त बुरा हो या अच्छा, एक ना एक दिन बदलता जरूर है...' यह पोस्ट ऐसे समय आया है जब उनकी और तारा सुतारिया के ब्रेकअप की खबरें जोरों पर हैं. जनवरी 2026 की शुरुआत में रिपोर्ट्स आईं कि तारा और वीर ने रिलेशनशिप खत्म कर ली है. दोनों 2025 में डेटिंग शुरू करने के बाद काफी चर्चा में रहे थे. 

क्या वाकई हो गया है तारा और वीर का ब्रेकअप?

दीवाली पर तारा ने वीर के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर कर रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. लेकिन एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में तारा के साथ स्टेज पर हग और किस वाले वीडियो वायरल होने के बाद अफवाहें शुरू हुईं. वीडियो में वीर की रिएक्शन को लेकर भी बातें हुईं, जिसे बाद में क्लेवर एडिटिंग बताया गया. तारा ने इंस्टाग्राम पर 'फॉल्स नैरेटिव्स' और 'पेड PR' का आरोप लगाकर सफाई दी थी और वीर ने भी कमेंट में सपोर्ट किया था. फिर भी ब्रेकअप की खबरें जारी रहीं.

वीर अकेले एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां उनके भाई शिखर पहाड़िया और जान्हवी कपूर साथ थे, लेकिन तारा नहीं दिखीं. हाल ही में वे नुपुर सनोन और स्टेबिन बेन की वेडिंग रिसेप्शन में भी सोलो पहुंचे. तारा ने भी ब्रेकअप रूमर्स के बीच अपना फोटोशूट पोस्ट किया, लेकिन कोई डायरेक्ट कमेंट नहीं किया. वीर के इस नए क्रिप्टिक मैसेज ने फैंस को इमोशनल कर दिया. कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं- 'वीर तारा के साथ वापस आ जाओ यार  प्लीज पैचअप कर लो' एक यूजर ने कहा- 'वीर-तारा साथ में इतने अच्छे लगते थे' कोई और सलाह दे रहा है, 'अपनी सच्ची फीलिंग्स दुनिया से शेयर मत करो, इससे अपनी पावर कमजोर होती है.' 

पोस्ट पर आई फैंस के कमेंट्स की बाढ़

फैंस इस पोस्ट को ब्रेकअप से जोड़कर देख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वक्त बदलने के साथ सब ठीक हो जाएगा. वीर ने 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जबकि तारा 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं. दोनों ने अभी तक ब्रेकअप को ऑफिशियली कन्फर्म या डिनाई नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर हर पोस्ट को डिकोड किया जा रहा है. यह क्रिप्टिक नोट फैंस के लिए एक इमोशनल मैसेज जैसा लग रहा है, जो बताता है कि मुश्किल वक्त भी गुजर जाता है. क्या वीर-तारा फिर से साथ आएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल दोनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रहे हैं और पर्सनल मैटर्स को प्राइवेट रखने की कोशिश कर रहे हैं.