Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले किंग खान शाहरुख खान का मुंबई में आज आलीशान घर है. इस घर का नाम 'मन्नत' है. अपने करियर के शुरुआती दौर में जब शाहरुख के पास मुंबई में अपना खुद का घर नहीं था तो उन्होंने निर्देशक से एडवांस पेमेंट लेकर अपना पहला घर खरीदा था. जब शाहरुख ने अपना पहला घर खरीदा था तब वह इतने हिट नहीं हुए थे. फिल्म गुड्डू में शाहरुख खान के सह-अभिनेता मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के पहले घर खरीदने की कहानी को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि किस तरह से किंग खान ने अपना पहला घर खरीदा था.
गुड्डू फिल्म में शाहरुख के पिता की भूमिका निभाने वाले मुकेश ने बताया कि शाहरुख ने प्रोड्यूसर से एडवांस पैसे मांगे थे ताकि वह अपना पहला घर खरीद पाएं. अपने चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर बात करते हुए, मुकेश खन्ना ने शाहरुख को एक एंटरप्रेन्योर एक्टर कहते हुए कहा कि किंग खान वरिष्ठ अभिनेता का बहुत सम्मान करते हैं. उस समय मुकेश खन्ना शाहरुख से बड़े स्टार हुआ करते थे. क्योंकि वे महाभारत में एक महत्वपूर्ण भूमिका में पहले ही दिखाई दे चुके थे और शाहरुख को अभी तक कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं मिली थी.
मुकेश खन्ना ने बताया कि उस समय शाहरुख मेरा बहुत सम्मान करते थे. वह उस उस समय एक घर खरीदने जा रहे थे. उन्होंने प्रेम लालवानी (निर्माता) से अनुरोध किया कि आप मुझे एडवांस में पैसे दे दीजिए, मैं एक घर खरीदना चाहता हूं. उस समय 34-35 लाख में घर मिल जाता था. शाहरुख ने जो पहला घर खरीदा था, वह गुड्डू से मिले पैसे की वजह से खरीदा था. लालवानी ने शाहरुख खान को एडवांस में ही पेमेंट दे दी थी. शाहरुख कहते थे कि इस फिल्म की वजह से मेरे पास घर है.
शाहरुख ने बाद में बांद्रा में "मन्नत' खरीदा था. उससे पहले वह अपने पहले घर में रहा करते थे जो 1995 में खरीदा था. उन्होंने अपनी पत्नी गौरी खान की पुस्तक लॉन्च के मौके पर घर बनवाने की प्रक्रिया को याद करते हुए कहा था कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जब हमने वह घर खरीदा था जिसमें हम अब रहते हैं, तो यह हमारी क्षमता से परे था. हमें इसे फिर से बनवाना पड़ा क्योंकि इसकी हालत बहुत ही खस्ता हो चुकी थी. फिर हमें इसे सजाने में भी संघर्ष करना पड़ा. हम जिस डिज़ाइनर से सलाह लेते थे, उसकी फीस बहुत महंगी हुआ करती थी. इसलिए मैंने गौरी को घर के डिज़ाइनर के रूप में कार्यभार संभालने का सुझाव दिया.