menu-icon
India Daily

Mrunal Thakur Birthday: 11 साल में 17 मूवीज, मराठी फिल्मों से की शुरुआत, आज इतने करोड़ की मालकिन हैं मृणाल ठाकुर

Happy Birthday Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर आज 1 अगस्त 2025 को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर देश भर के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड और तेलुगु सिनेमा तक, उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही है. इस खास मौके पर, आइए मृणाल ठाकुर की नेट वर्थ पर नजर डालें

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Happy Birthday Mrunal Thakur
Courtesy: Social Media

Happy Birthday Mrunal Thakur: आज 1 अगस्त 2025 को मृणाल ठाकुर अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर देश भर के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. अपनी बहुमुखी प्रतिभा, शानदार अभिनय, और प्रभावशाली फैशन सेंस के साथ, मृणाल ने भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है. 

टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड और तेलुगु सिनेमा तक, उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही है. इस खास मौके पर, आइए मृणाल ठाकुर की नेट वर्थ पर नजर डालें.

टीवी से बॉलीवुड तक सफर

मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के धुले में एक मराठी परिवार में हुआ था. उन्होंने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल और वसंत विहार हाई स्कूल में पढ़ाई की, और बाद में मुंबई के केसी कॉलेज में मास मीडिया की पढ़ाई शुरू की. हालांकि, अभिनय में करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी डिग्री बीच में छोड़ दी.

उनकी शुरुआत 2012 में स्टार प्लस के धारावाहिक मुझसे कुछ कहती... ये खामोशियां में गौरी भोसले की भूमिका से हुई. इसके बाद कुमकुम भाग्य (2014-2016) में बुलबुल अरोड़ा खन्ना के किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. नच बलिए 7, सौभाग्यलक्ष्मी, और अर्जुन जैसे शो में उनकी मौजूदगी ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया.

मराठी सिनेमा से की फिल्मों की शुरूआत 

2014 में मराठी फिल्म विट्टी दांडू से बड़े पर्दे पर कदम रखने के बाद, मृणाल ने 2018 में लव सोनिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में मानव तस्करी की शिकार एक लड़की की उनकी भूमिका ने समीक्षकों का ध्यान खींचा. 2019 में सुपर 30 (ऋतिक रोशन के साथ) और बाटला हाउस (जॉन अब्राहम के साथ) ने उन्हें बॉलीवुड में स्थापित किया. 

तेलुगु सिनेमा में सीता रामम (2022) और हाय नन्ना (2023) ने उन्हें दक्षिण भारत में भी स्टार बना दिया. उनकी हालिया फिल्मों में लस्ट स्टोरीज़ 2, पिप्पा, द फैमिली स्टार, और सन ऑफ़ सरदार 2 शामिल हैं. सीता रामम के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (तेलुगु) का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.

मृणाल ठाकुर की नेट वर्थ

2025 में मृणाल ठाकुर की अनुमानित नेट वर्थ 40 से 55 करोड़ रुपये के बीच है. लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 33 करोड़ रुपये है, जिसमें उनकी मासिक आय लगभग 60 लाख रुपये और वार्षिक आय 7 करोड़ रुपये है. वह प्रति फिल्म 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं, जो सीता रामम के लिए 85 लाख रुपये से 135% की वृद्धि दर्शाता है. उनकी आय का मुख्य स्रोत फिल्में, ओटीटी प्रोजेक्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट (लैक्मे इंडिया, तनिष्क ज्वैलरी, डुलक्स पेंट्स), और इवेंट्स में उपस्थिति हैं. उनकी नेट वर्थ में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.