menu-icon
India Daily

देश के किस राज्य के लोग हर बात पर देते हैं सबसे ज्यादा गालियां? नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन द्वारा किए गए एक सर्वे में यह पाया गया कि भारत के कई राज्यों में गाली देना एक आम प्रथा बन चुकी है. यह सर्वे समाज में गाली देने की बढ़ती आदत और किस राज्य में इसका ज्यादा उपयोग हो रहा है, को उजागर करता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
State Where People Abuse Most
Courtesy: AI Image

State Where People Abuse Most: भारत में गाली देने की आदत को लेकर एक चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है, जो दिलचस्प आंकड़े पेश करता है. सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन द्वारा किए गए इस सर्वे में पता चला है कि भारत के कई राज्यों में गाली देना एक सामान्य बात बन चुकी है. यह सर्वे इस बात को उजागर करता है कि हमारे समाज में गाली देने की आदत किस हद तक बढ़ चुकी है और किस राज्य में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है.

सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में गाली देने का चलन सबसे ज्यादा है. करीब 80% लोग यहां बातचीत में गाली का इस्तेमाल करते हैं. यह आंकड़ा काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि दिल्ली जैसे शहरी इलाके में ऐसी आदतें किस हद तक फैल चुकी हैं, यह सवाल खड़ा करता है.

पंजाब और उत्तर प्रदेश का नंबर भी हाई

इसके बाद पंजाब का नंबर आता है, जहां 78% लोग बिना किसी झिझक के बात-बात पर गाली दे डालते हैं. इसी लिस्ट में उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों का आंकड़ा भी 74% है, जो कि दर्शाता है कि इन राज्यों में भी गाली देने की आदत काफी सामान्य हो चुकी है.

राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र भी पीछे नहीं 

राजस्थान में भी 68% लोग गाली का इस्तेमाल करते हैं, जबकि हरियाणा (62%) और महाराष्ट्र (58%) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. यही नहीं, गुजरात में 55% और  मध्य प्रदेश में 48% लोग गाली देने को आम मानते हैं.

उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर 

दिलचस्प बात यह है कि उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में गाली देने का प्रतिशत काफी कम है. उत्तराखंड में यह आंकड़ा 45% है, जबकि जम्मू-कश्मीर में मात्र 15% लोग ही इस आदत को अपनाते हैं. यह सर्वे हमें सोचने पर मजबूर करता है कि क्या हमारी बातों करने की स्टाइल को सुधारे जाने की जरूरत नहीं है?