State Where People Abuse Most: भारत में गाली देने की आदत को लेकर एक चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है, जो दिलचस्प आंकड़े पेश करता है. सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन द्वारा किए गए इस सर्वे में पता चला है कि भारत के कई राज्यों में गाली देना एक सामान्य बात बन चुकी है. यह सर्वे इस बात को उजागर करता है कि हमारे समाज में गाली देने की आदत किस हद तक बढ़ चुकी है और किस राज्य में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है.
सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में गाली देने का चलन सबसे ज्यादा है. करीब 80% लोग यहां बातचीत में गाली का इस्तेमाल करते हैं. यह आंकड़ा काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि दिल्ली जैसे शहरी इलाके में ऐसी आदतें किस हद तक फैल चुकी हैं, यह सवाल खड़ा करता है.
इसके बाद पंजाब का नंबर आता है, जहां 78% लोग बिना किसी झिझक के बात-बात पर गाली दे डालते हैं. इसी लिस्ट में उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों का आंकड़ा भी 74% है, जो कि दर्शाता है कि इन राज्यों में भी गाली देने की आदत काफी सामान्य हो चुकी है.
राजस्थान में भी 68% लोग गाली का इस्तेमाल करते हैं, जबकि हरियाणा (62%) और महाराष्ट्र (58%) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. यही नहीं, गुजरात में 55% और मध्य प्रदेश में 48% लोग गाली देने को आम मानते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में गाली देने का प्रतिशत काफी कम है. उत्तराखंड में यह आंकड़ा 45% है, जबकि जम्मू-कश्मीर में मात्र 15% लोग ही इस आदत को अपनाते हैं. यह सर्वे हमें सोचने पर मजबूर करता है कि क्या हमारी बातों करने की स्टाइल को सुधारे जाने की जरूरत नहीं है?