menu-icon
India Daily

Saiyaara: मोहित सूरी ने यहां से चुराई 'सैयारा' की कहानी! सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Saiyaara: 'सैयारा' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म में नवोदित कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता है. पहले दिन 21 करोड़ और दो दिनों में 45 करोड़ की कमाई के साथ 'सैयारा' चर्चा में है. लेकिन अब यह फिल्म एक विवाद के केंद्र में आ गई है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Saiyaara: मोहित सूरी ने यहां से चुराई 'सैयारा' की कहानी! सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Courtesy: Social Media

Saiyaara: मोहित सूरी की नई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म में नवोदित कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता है. पहले दिन 21 करोड़ और दो दिनों में 45 करोड़ की कमाई के साथ 'सैयारा' चर्चा में है. लेकिन अब यह फिल्म एक विवाद के केंद्र में आ गई है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का दावा है कि यह फिल्म 2004 की मशहूर कोरियाई फिल्म 'अ मोमेंट टू रिमेंबर' से प्रेरित या उसकी नकल है. आइए, इस विवाद को विस्तार से समझते हैं.

'सैयारा' एक ऐसी प्रेम कहानी है जो दर्शकों को झकझोर देती है. फिल्म में अहान पांडे ने गुस्सैल संगीतकार कृष कपूर का किरदार निभाया है, जबकि अनीत पड्डा ने पत्रकार वाणी की भूमिका अदा की है. कहानी तब करवट लेती है जब वाणी को शुरुआती अल्जाइमर रोग का पता चलता है. यह बीमारी इस जोड़े को एक दर्दनाक और भावुक यात्रा पर ले जाती है. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. लेकिन कोरियाई सिनेमा के फैंस ने इसमें 2004 की फिल्म 'अ मोमेंट टू रिमेंबर' से कई समानताएं देखी हैं.

कोरियाई फिल्म की कॉपी है सैयारा?

'अ मोमेंट टू रिमेंबर' एक कोरियाई रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें सोन ये-जिन और जंग वू-सुंग ने अभिनय किया था. इस फिल्म की कहानी भी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शुरुआती अल्जाइमर से जूझ रही है, और उसका साथी उसकी याददाश्त खोने की प्रक्रिया में उसका साथ देता है. नेटिजन्स ने 'सैयारा' की कहानी और इस कोरियाई फिल्म के बीच कई समानताएं पकड़ी हैं.

नेटिजन्स का रिएक्शन

रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर 'सैयारा' की तुलना 'अ मोमेंट टू रिमेंबर' से की जा रही है. एक यूजर ने X पर लिखा, 'तो #SAIYAARA इस कोरियाई फिल्म की नकल है! मोहित सूरी ने शायद ही कोई मूल फिल्म बनाई हो.'

दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, 'कोरियाई फिल्म 'अ मोमेंट टू रिमेंबर' से रूपांतरित. कहानी लगभग आशिकी 2 जैसी ही है. संगीत, प्रेम, स्मृति लोप और भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है.'

तीसरे यूजर ने लिखा, '#SAIYAARA... कोरियाई फिल्म 'अ मोमेंट टू रिमेंबर' बेहतरीन है प्लीज ओरिजिनल को भी थोड़ा क्रेडिट दो ओरिजिनल फिल्म अलग लेवल की है.'