Weather Update: देशभर में मानसून अब सक्रिय होता नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं, जबकि उत्तराखंड और केरल में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है.
दिल्ली और एनसीआर के लोग कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. उमस भरे मौसम के बीच भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने आज भारी बारिश की संभावना जताई है. पूरे सप्ताह रुक-रुक कर वर्षा होने के आसार हैं. राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर फिलहाल थम चुका है, हालांकि आज कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में उमस बरकरार रहेगी. आने वाले दिनों में वर्षा की तीव्रता घटने की संभावना जताई गई है.
उत्तराखंड में मानसून ने अपने चरम पर है. कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. गढ़वाल के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
दक्षिण भारत के केरल राज्य में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और यातायात बाधित हुआ है. NDRF की टीमें अलर्ट पर हैं. मौसम विभाग ने सतर्क रहने की अपील की है. पहाड़ी और बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.