menu-icon
India Daily

Mohanlal Birthday: 65वें जन्मदिन पर मोहनलाल ने फैंस को दिया शानदार सरप्राइज, 'मुखरागम' बायोग्राफी की रिलीज डेट का किया ऐलान

मोहनलाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो संदेश के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस बायोग्राफी में उनके अभिनय करियर के अलावा उनकी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं, जैसे निर्माता, उद्यमी, लेफ्टिनेंट कर्नल और डी.लिट प्राप्तकर्ता के रूप में उनकी भूमिकाओं का जिक्र होगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mohanlal Birthday
Courtesy: social media

Mohanlal Birthday: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल ने 21 मई 2025 को अपना 65वां जन्मदिन धमाकेदार अंदाज में मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग बायोग्राफी 'मुखरागम' की रिलीज डेट की घोषणा की, जो 25 दिसंबर 2025 को दर्शकों के बीच होगी. यह 1000 पेज की किताब जिसे लेखक भानु प्रकाश ने लिखा है, मोहनलाल के 47 साल के शानदार सिनेमाई सफर और निजी जीवन की कहानी बयान करेगी. किताब की प्रस्तावना मशहूर लेखक एम.टी. वासुदेवन नायर ने लिखी है और इसे मातृभूमि बुक्स प्रकाशित करेगा.

 65वें जन्मदिन पर मोहनलाल ने फैंस को दिया शानदार सरप्राइज

मोहनलाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो संदेश के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस बायोग्राफी में उनके अभिनय करियर के अलावा उनकी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं, जैसे निर्माता, उद्यमी, लेफ्टिनेंट कर्नल और डी.लिट प्राप्तकर्ता के रूप में उनकी भूमिकाओं का जिक्र होगा. किताब में उनके बचपन, पारिवारिक इतिहास और शुरुआती प्रेरणाओं को भी जगह दी गई है.

मोहनलाल ने 1978 में फिल्म 'थिरनोत्तम' से अपने करियर की शुरुआत की थी और 1980 में 'मंजिल विरिंजा पूक्कल' से उन्हें पहचान मिली. 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके मोहनलाल को पद्म श्री (2001) और पद्म भूषण (2019) जैसे सम्मानों से नवाजा गया है. हाल ही में उनकी दो फिल्में 'एल2: एम्पुरान' और 'थुडारम' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. 'एल2: एम्पुरान' ने दुनियाभर में 265 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, जबकि 'थुडारम' ने 222 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया.

'मुखरागम' बायोग्राफी की रिलीज डेट का किया ऐलान

मोहनलाल के जन्मदिन पर फैंस और सितारों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उनकी आगामी फिल्में जैसे 'हृदयपूर्णम', 'वृषभ' और 'राम' भी दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा रही हैं. 'मुखरागम' के जरिए फैंस को उनके जीवन की अनकही कहानियों को जानने का मौका मिलेगा.