Cannes 2025: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारों ने एक बार फिर भारतीय सिनेमा का परचम लहराया. इस बार जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'होमबाउंड' के प्रीमियर के साथ कान्स के रेड कार्पेट पर शानदार डेब्यू किया. इस खास मौके पर उनके साथ को-स्टार विशाल जेठवा, डायरेक्टर नीरज घायवान और निर्माता करण जौहर भी नजर आए.
सिर पर दुपट्टा लिए जान्हवी कपूर ने कांस में किया डेब्यू
जाह्नवी कपूर ने अपने देसी अंदाज से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने सिर पर दुपट्टा लिए एक खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट में रेड कार्पेट पर कदम रखा, जो भारतीय संस्कृति और आधुनिक फैशन का शानदार कॉम्बिनेशन था. उनके साथ ईशान खट्टर भी स्टाइलिश अवतार में दिखे. दोनों की जोड़ी ने रेड कार्पेट पर एक साथ चलते हुए फैंस का दिल जीत लिया. जाह्नवी और ईशान की केमिस्ट्री न केवल स्क्रीन पर बल्कि इस इवेंट में भी चर्चा का विषय रही.
बता दें कि 'होमबाउंड' एक भावनात्मक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म है, जिसे नीरज घायवान ने निर्देशित किया है. फिल्म में जाह्नवी, ईशान और विशाल जेठवा की तिकड़ी दमदार अभिनय के साथ दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म को समर्थन दिया है और कान्स में इसकी स्क्रीनिंग को दर्शकों ने खूब सराहा.
'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस का दिखा देसी अंदाज
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा को हमेशा से खास जगह मिलती है और इस बार 'होमबाउंड' ने वैश्विक मंच पर भारतीय कहानियों की ताकत को फिर से साबित किया. जाह्नवी और ईशान के डेब्यू ने सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया है. फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियोज को खूब पसंद कर रहे हैं. इस इवेंट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बॉलीवुड का जलवा अब वैश्विक स्तर पर भी छा रहा है. 'होमबाउंड' की रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है और कान्स में मिली तारीफों ने इसकी हाइप को और बढ़ा दिया है.