menu-icon
India Daily

Mohanlal Birthday: अक्षय कुमार को भी किया फेल! एक साल में 25 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड, सिनेमा के बेताज बादशाह हैं मोहनलाल

Mohanlal Birthday: आज 21 मई 2025 को साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1960 में केरल में जन्मे मोहनलाल का सफर एक रईस परिवार से शुरू हुआ. उनके पिता केरल सरकार में लॉ सेक्रेटरी थे, जबकि मां गृहिणी थीं. आज वे न केवल सिनेमा के आइकन हैं, बल्कि एक प्रेरणा भी हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Mohanlal Birthday
Courtesy: Social Media

Mohanlal Birthday: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल आज 21 मई 2025 को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1960 में केरल में जन्मे मोहनलाल का सफर एक रईस परिवार से शुरू हुआ. उनके पिता केरल सरकार में लॉ सेक्रेटरी थे, जबकि मां गृहिणी थीं. आज वे न केवल सिनेमा के आइकन हैं, बल्कि एक प्रेरणा भी हैं. मोहनलाल ने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है. 1986 उनका स्वर्णिम साल था, जब उन्होंने 34 फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें 25 ब्लॉकबस्टर हिट रहीं. यह रिकॉर्ड आज भी अटूट है. 

मोहनलाल की पहली फिल्म मंजिल विरिंजा पूक्कल (1980) में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. बाद में कीरीदम, भारतम, वंशम और दृष्टिकन जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार का दर्जा दिलाया.

मोहनलाल को मिले पांच राष्ट्रीय पुरस्कार 

मोहनलाल को उनके अभिनय के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. किरीदम, भारतम, वानप्रस्थम, जनता गैराज और मुन्थिरिवल्लिकल जैसी फिल्मों ने उन्हें यह सम्मान दिलाया. भारत सरकार ने उन्हें 2001 में पद्म श्री और 2019 में पद्म भूषण से नवाजा. भारतीय सेना ने उन्हें ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल का पद देकर सम्मानित किया.

कम लोग जानते हैं कि मोहनलाल 1977-78 में केरल स्टेट रेसलिंग चैंपियन रह चुके हैं. छठी कक्षा में स्कूल ड्रामा में 90 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाकर उन्होंने अभिनय की शुरुआत की थी. यहीं से उनके अभिनय का जुनून जागा.

बॉलीवुड में भी मोहनलाल की छाप

मोहनलाल ने राम गोपाल वर्मा की कंपनी (2002) से बॉलीवुड में कदम रखा. इसमें पुलिस कमिश्नर के रोल में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. उनकी कई मलयालम फिल्मों जैसे मणिचित्रताजू (भूल भूलैया), बोइंग बोइंग (गरम मसाला) और दृश्यम का हिंदी रीमेक बना.

मोहनलाल की लव स्टोरी भी कमाल की है. उनकी फैन सुचित्रा ने उनसे शादी करने की ठानी. कुंडली न मिलने के बावजूद, दो साल बाद 1988 में दोनों ने शादी कर ली. आज वे एक बेटा और बेटी के माता-पिता हैं. मोहनलाल एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी मैक्सलैब सिनेमा और त्रिवेंद्रम में विस्मया मैक्स स्टूडियो है. वे दुबई में मोहनलाल टेस्टबड्स रेस्टोरेंट चेन और मसाला पैकेजिंग बिजनेस भी चलाते हैं.