मुंबई: बॉलीवुड के गोल्डन एरा की बात हो और मोहम्मद रफी का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता. मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज से हर तरह के गीतों को अमर बना दिया. चाहे दर्द हो या खुशी, देशभक्ति हो या रोमांस, हर भाव को उन्होंने बखूबी निभाया. खासतौर पर रोमांटिक गानों में उनकी पकड़ ऐसी थी कि श्रोता सीधे दिल से जुड़ जाते थे.
आज के दौर में भी अगर किसी को अपने दिल की बात कहनी हो तो पुराने गानों का सहारा लिया जाता है. ऐसे में मोहम्मद रफी का एक गीत ऐसा है जो सीधे दिल तक पहुंचता है. यह गाना न ज्यादा भारी शब्दों वाला है और न ही बनावटी. सादगी और मिठास इसकी सबसे बड़ी ताकत है. यही वजह है कि इसे सुनते ही माहौल रोमांटिक हो जाता है.
हम यहां बात कर रहे हैं चांद मेरा दिल गीत की. यह गाना साल 1977 में रिलीज हुई फिल्म हम किसी से कम नहीं का हिस्सा है. इस फिल्म में लीड रोल में ऋषि कपूर नजर आए थे. चांद मेरा दिल अपने रिलीज के समय से ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया था और आज भी उतना ही ताजा लगता है.
चांद मेरा दिल की सबसे बड़ी खूबी इसकी सादगी है. गीत के बोल सीधे दिल से निकलते हुए लगते हैं. मोहम्मद रफी की आवाज में जो ठहराव और मिठास है वह इसे खास बना देती है. यही वजह है कि 48 साल बाद भी यह गाना प्यार करने वालों की पहली पसंद बना हुआ है. आज भी जब यह गाना बजता है तो लोग अनायास ही इसे गुनगुनाने लगते हैं.
हम किसी से कम नहीं फिल्म का संगीत तैयार किया था दिग्गज संगीतकार आर डी बर्मन ने. आर डी बर्मन के संगीत में पहले से ही एक अलग ही ताजगी होती थी. वहीं इस गीत के बोल लिखे थे मशहूर गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी ने. शब्दों और संगीत का यह मेल इस गाने को कालजयी बना देता है.
अगर आप अपनी प्रेमिका से अपने दिल की बात कहने में झिझक महसूस कर रहे हैं तो चांद मेरा दिल एक बेहतरीन विकल्प है. इस गीत में प्यार का इजहार बेहद मासूम अंदाज में किया गया है. न कोई दिखावा है और न ही भारी शब्द. बस सच्चे जज्बात हैं जो सामने वाले के दिल को छू लेते हैं. यही कारण है कि यह गाना आज भी रिश्तों को मजबूत बनाने में काम आता है.
करीब चार दशक के सिंगिंग करियर में मोहम्मद रफी ने हजारों गानों को अपनी आवाज दी. कहा जाता है कि उन्होंने 25 हजार से ज्यादा गीत गाए. इनमें से चांद मेरा दिल को खास जगह हासिल है. यह गाना आज भी सुनने वालों को सुकून देता है और प्यार के एहसास को और गहरा कर देता है.