menu-icon
India Daily

एवेंजर्स: डूम्सडे का पहला टीजर जारी, 'कैप्टन अमेरिका' की हुई वापसी; मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस हुए खुश

मार्वल ने एवेंजर्स: डूम्सडे का पहला टीजर जारी कर दिया है. इसमें क्रिस इवांस की कैप्टन अमेरिका के रूप में वापसी की पुष्टि हुई है. फिल्म 18 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी.

Kanhaiya Kumar Jha
Avengers Doomsday teaser India Daily
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मार्वल एंटरटेनमेंट ने 'एवेंजर्स: डूम्सडे' का पहला टीजर रिलीज कर दिया है, जिसने दुनियाभर के दर्शकों में उत्साह भर दिया है. इस टीजर के साथ ही यह साफ हो गया है कि क्रिस इवांस एक बार फिर स्टीव रोजर्स यानी कैप्टन अमेरिका के किरदार में वापसी कर रहे हैं. यह फिल्म MCU के अगले बड़े अध्याय की नींव रखने वाली मानी जा रही है.

मार्वल ने यह टीजर अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया. इससे पहले इसे सिनेमाघरों में जेम्स कैमरन की फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश के साथ दिखाया गया था. टीजर की शुरुआत एक शांत खेत से होती है, जहां स्टीव रोजर्स मोटरसाइकिल चलाते हुए अपने घर की ओर जाते नजर आते हैं. बैकग्राउंड में एवेंजर्स थीम का हल्का पियानो वर्जन माहौल को भावुक बना देता है.

स्टीव रोजर्स की भावनात्मक झलक

टीजर में क्रिस इवांस का नीला हेलमेट उनके पुराने कैप्टन अमेरिका कॉस्ट्यूम की याद दिलाता है. एक दृश्य में वह अपनी बाहों में एक नवजात बच्चे को थामे दिखाई देते हैं, जो जिम्मेदारी और उम्मीद का प्रतीक लगता है. टीजर के अंत में स्क्रीन पर लिखा आता है कि स्टीव रोजर्स एवेंजर्स: डूम्सडे में वापस लौटेंगे. इसके साथ ही एक काउंटडाउन शुरू होता है, जो फिल्म की रिलीज डेट तक पहुंचता है.

रूसो ब्रदर्स की वापसी

इस टीजर को रूसो ब्रदर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा किया. उन्होंने लिखा कि यह वही किरदार है जिसने उनकी जिंदगी बदल दी और वही कहानी है जो सबको एक साथ लाई. रूसो ब्रदर्स इससे पहले एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर और एंडगेम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं. उनकी वापसी ने फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं.

एंडगेम के बाद स्टीव की कहानी

मार्वल फैंस ने स्टीव रोजर्स को आखिरी बार 2019 की एवेंजर्स: एंडगेम में देखा था. थानोस को हराने के बाद स्टीव ने इन्फिनिटी स्टोन्स को उनकी सही टाइमलाइन में लौटाया. मिशन पूरा करने के बाद वह बुजुर्ग अवस्था में लौटे और अपनी शील्ड सैम विल्सन को सौंप दी. इसके बाद वह पेगी कार्टर के साथ अतीत में बस गए थे.

स्टारकास्ट और विलेन की झलक

एवेंजर्स: डूम्सडे में क्रिस इवांस के अलावा कई बड़े सितारे लौट रहे हैं. रॉबर्ट डाउनी जूनियर इस बार डॉक्टर डूम के रूप में नजर आएंगे. क्रिस हेम्सवर्थ, एंथनी मैकी, टॉम हिडलेस्टन, पॉल रड और फ्लोरेंस प्यू जैसे कलाकार भी शामिल हैं. खास बात यह है कि एक्स-मेन यूनिवर्स के कई चर्चित चेहरे भी पहली बार MCU का हिस्सा बनेंगे.