menu-icon
India Daily

चारों तरफ से आलोचनाओं से घिरने के बाद एक्टर शिवाजी ने वीडियो जारी कर मांगी मांफी, महिलाओं के कपड़ों पर की थी अभद्र टिप्पणी

मशहूर तेलुगु अभिनेता शिवाजी ने अपनी आने वाली फिल्म 'धंडोरा' के प्री-रिलीज इवेंट में महिलाओं और खासकर अभिनेत्रियों की ड्रेसिंग पर कुछ ऐसी टिप्पणियां कीं, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं. लोगों ने इसे महिलाओं का अपमान और मोरल पुलिसिंग बताया.

antima
Edited By: Antima Pal
Actor Sivaji Issues Apology
Courtesy: x

मुंबई: टॉलीवुड में इन दिनों एक बड़ा विवाद छिड़ा हुआ है. मशहूर तेलुगु अभिनेता शिवाजी ने अपनी आने वाली फिल्म 'धंडोरा' के प्री-रिलीज इवेंट में महिलाओं और खासकर अभिनेत्रियों की ड्रेसिंग पर कुछ ऐसी टिप्पणियां कीं, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं. लोगों ने इसे महिलाओं का अपमान और मोरल पुलिसिंग बताया. अब शिवाजी ने वीडियो मैसेज जारी कर माफी मांग ली है.

54 साल के शिवाजी हाल ही में वेब सीरीज और फिल्मों से फिर से चर्चा में आए हैं. 'धंडोरा' उनकी नई फिल्म है, जो 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. 22 दिसंबर को हैदराबाद में हुए प्री-रिलीज इवेंट में शिवाजी स्पीच दे रहे थे. उन्होंने इवेंट की एंकर की साड़ी की तारीफ की और फिर अभिनेत्रियों से अपील की कि वे रिवीलिंग कपड़े न पहनें. उन्होंने कहा, "सभी हीरोइनों से अनुरोध है कि बॉडी दिखाने वाले कपड़े न पहनें. साड़ी या पूरी तरह ढकने वाले ड्रेस पहनें. असली सुंदरता साड़ी में ही है, न कि बॉडी के पार्ट्स दिखाने में."

महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी को लेकर अभिनेता शिवाजी मांगी माफी

शिवाजी ने आगे कहा कि लोग बाहर से तो कुछ नहीं कहते क्योंकि यह आपकी आजादी है, लेकिन अंदर से उन्हें पसंद नहीं आता. उन्होंने महिलाओं की तुलना प्रकृति और मां से की, लेकिन उनके शब्द जैसे 'सामान्लु कनपड़े' (सामान दिखने वाले) काफी आपत्तिजनक लगे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया. लोग उन्हें रूढ़िवादी और महिलाओं का अपमान करने वाला बता रहे हैं.

विवाद बढ़ता देख कई सेलेब्रिटीज ने भी शिवाजी की आलोचना की. फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने उन्हें 'गंदा' कहकर हमला बोला. सिंगर चिन्मयी श्रीपादा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार है और शिवाजी को खुद धोती पहनकर संस्कृति दिखानी चाहिए. एक्टर मनचू मनोज ने सभी सीनियर एक्टर्स की तरफ से माफी मांगी और कहा कि ऐसे बयान निराशाजनक हैं. एक्ट्रेस अनसुया और नवदीप ने भी टिप्पणियों को गलत बताया. 

महिलाओं की संस्थाओं ने भी शिवाजी से बिना शर्त माफी की मांग की. आखिरकार आज शिवाजी ने एक वीडियो जारी किया. इसमें वे बोले, "कल रात 'धंडोरा' इवेंट में मेरे शब्दों के लिए दिल से माफी मांगता हूं. मेरा इरादा अच्छा था, लेकिन शब्दों का चुनाव गलत हो गया. मैं महिलाओं को देवी मानता हूं और किसी को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था. अगर अनुचित शब्द निकले तो उसके लिए सॉरी."  शिवाजी की इस माफी के बाद भी सोशल मीडिया पर बहस जारी है. कुछ लोग कह रहे हैं कि माफी काफी नहीं, सोच बदलनी चाहिए.