menu-icon
India Daily

हवा से बातें करेगी चीन की नई SUV, 3 सेकंड में छू लेगी 100 की स्पीड; जानिए क्या है खास

लोटस कंपनी चीन में अपनी पहली प्लग-इन हाइब्रिड SUV फॉर-मी लॉन्च करने जा रही है. यह 3 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
हवा से बातें करेगी चीन की नई SUV, 3 सेकंड में छू लेगी 100 की स्पीड; जानिए क्या है खास
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: चीन के कार बाजार में जल्द एक ऐसी SUV एंट्री लेने वाली है, जिसकी रफ्तार सुनकर लोग हैरान रह जाएंगे. स्पोर्ट्स कार बनाने वाली मशहूर कंपनी लोटस अब फॉर-मी नाम की अपनी पहली प्लग-इन हाइब्रिड SUV उतारने जा रही है. यह मॉडल लोटस की इलेक्ट्रिक SUV इलेट्रे पर बेस्ड है, लेकिन इसमें पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावर का जबरदस्त कॉम्बो दिया गया है. कंपनी इसे 2026 की शुरुआत में पेश कर सकती है.

लोटस के लिए चीन सबसे बड़ा बाजार है, इसलिए कंपनी इसी देश से हाइब्रिड SUV की शुरुआत कर रही है. 2025 में कंपनी की ग्लोबल बिक्री 40% गिर गई, जिससे ब्रांड पर दबाव बढ़ा. अब कंपनी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों पर निर्भर न रहकर, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही है. फॉर-मी उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिन्हें तेज स्पीड, लंबी रेंज और पेट्रोल इंजन की भरोसे वाली ताकत चाहिए.

आकार में बड़ी, लुक में दमदार 

फॉर-मी लंबाई में लगभग 200.8 इंच, चौड़ाई 79.5 इंच, ऊंचाई 64.5 इंच और व्हीलबेस 118.8 इंच के करीब है. यह सड़क पर चलते ही अपनी मजबूत बॉडी और बड़े टायर से ध्यान खींच लेती है. यह कोई छोटी SUV नहीं, बल्कि एक बड़ी, भारी और प्रीमियम फील वाली गाड़ी है. इसे देखकर ही समझ आता है कि यह लंबी ट्रिप और हाई-परफॉर्मेंस दोनों के लिए बनाई गई है.

स्पीड ऐसी, जैसे हवा को पकड़ ले 

यह SUV सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा पहुंच सकती है. इतनी तेज स्पीड पकड़ना आम SUV के बस की बात नहीं. इसमें एक्टिव स्पॉइलर दिया गया है, जो तेज चलने पर गाड़ी को सड़क से चिपकाए रखता है, ताकि बैलेंस न बिगड़े. वजन लगभग 3,000 किलोग्राम है, लेकिन इसके डिजाइन और एयरोडायनामिक शेप की वजह से यह भारी होकर भी तेज भागती है.

ताकत में राक्षस, रेंज में लंबी धावक 

फॉर-मी में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 279 HP की पावर देता है. इलेक्ट्रिक मोटर जुड़ते ही यह ताकत 952 HP तक पहुंच जाती है. कंपनी का कहना है कि फुल टैंक + फुल चार्ज में यह 1,000 किमी (620 मील) से भी ज्यादा चल सकती है. मतलब पेट्रोल खत्म भी हो जाए तो बैटरी बचाए रखेगी, बैटरी कम हो तो पेट्रोल संभाल लेगा. यह तालमेल इसे खास बनाता है.

टेक्नोलॉजी ऐसी, जैसे भविष्य हाथ में हो 

इस SUV में LiDAR सेंसर दिया गया है, जो जरूरत न होने पर अपने-आप अंदर छिप जाता है. यह गाड़ी को सेफ चलाने और खुद पार्क करने में मदद करता है. 900-वोल्ट सिस्टम की वजह से बैटरी बहुत जल्दी चार्ज होती है. ग्राहक 50 kWh या 70 kWh बैटरी ऑप्शन चुन सकेंगे. यानी चार्जिंग की टेंशन कम, स्मार्ट फीचर्स ज्यादा, और ड्राइविंग एकदम आराम से.

क्यों चर्चा में है यह लॉन्च? 

लोटस की आधी से ज्यादा कारें चीन में बिकती हैं, इसलिए यह लॉन्च कंपनी की नई उम्मीद है. 2025 में सेल्स गिरने से कंपनी को बड़ा झटका लगा. अब ब्रांड ऐसे ग्राहकों को टारगेट कर रहा है, जिन्हें पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार नहीं, बल्कि हाइब्रिड पावर की फ्रीडम चाहिए. फॉर-मी इसी प्लान का हिस्सा है, ताकि स्पीड-लवर्स और लॉन्ग-ड्राइव वाले यूजर्स को एक नई, भरोसेमंद और पावरफुल SUV मिल सके.