menu-icon
India Daily

Mithi River scam: कम नहीं हो रही डिनो मोरिया की मुश्किलें, घर पर 14 घंटे की छापेमारी के बाद ED ने एक्टर को भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय ने 6 जून 2025 को डिनो मोरिया के बांद्रा स्थित घर पर 14 घंटे तक छापेमारी की. इस कार्रवाई के बाद ED ने डिनो को समन भेजा है, जिसमें उन्हें अगले हफ्ते मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mithi River scam
Courtesy: social media

Mithi River scam: बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्में नहीं, बल्कि मुंबई के मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़ा विवाद है. प्रवर्तन निदेशालय ने 6 जून 2025 को डिनो मोरिया के बांद्रा स्थित घर पर 14 घंटे तक छापेमारी की. इस कार्रवाई के बाद ED ने डिनो को समन भेजा है, जिसमें उन्हें अगले हफ्ते मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. यह घोटाला 65 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है, जिसमें बृहन्मुंबई महानगरपालिका को भारी नुकसान हुआ.

क्या है मीठी नदी घोटाला?

मीठी नदी, जो मुंबई से होकर अरब सागर में मिलती है, इसकी सफाई के लिए BMC ने कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेस से स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनें किराए पर ली थीं. आरोप है कि इन मशीनों को ऊंची कीमतों पर लिया गया और कई बार सफाई का काम हुआ ही नहीं. फर्जी बिलों और गलत दस्तावेजों के जरिए 65 करोड़ रुपये का गबन किया गया. जांच में मुख्य आरोपी केतन कदम और जय जोशी के साथ BMC अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई. डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो का नाम तब उभरा, जब केतन कदम के कॉल रिकॉर्ड्स में उनकी बातचीत का खुलासा हुआ.

ED और EOW की कार्रवाई

इससे पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने डिनो और उनके भाई से 26 और 28 मई 2025 को 8-8 घंटे पूछताछ की थी. ED की ताजा छापेमारी मुंबई और कोच्चि के 15 ठिकानों पर हुई, जिसमें डिनो का घर BMC के सहायक अभियंता प्रशांत रामुगड़े और कई ठेकेदारों के परिसर शामिल थे. जांच में वित्तीय लेन-देन और फर्जी बिलों की पड़ताल हो रही है. 

डिनो का बॉलीवुड करियर

डिनो मोरिया, जो 'राज' और 'अक्सर' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रॉयल्स' और 'हाउसफुल 5' में नजर आए. इस घोटाले ने उनके करियर पर सवाल उठाए हैं. डिनो ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग की बात कही है. ED की जांच अब गहरा रही है. डिनो और उनके भाई के वित्तीय लेन-देन की बारीकी से जांच होगी. यह मामला मुंबई की राजनीति और बॉलीवुड को भी प्रभावित कर सकता है.