menu-icon
India Daily

कल्कि और स्पिरिट से कटा पत्ता तो दीपिका पादुकोण के हाथ लगा सोने का लोटा! एटली ने दिखाई स्पेशल झलक

Deepika Padukone New Film: दीपिका पादुकोण ने तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली की महत्वाकांक्षी फिल्म AA22xA6 में आधिकारिक रूप से अपनी जगह बना ली है. यह खबर तब आई जब दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट को छोड़ दी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Deepika Padukone
Courtesy: Social Media

Deepika Padukone New Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली की महत्वाकांक्षी फिल्म AA22xA6 में आधिकारिक रूप से अपनी जगह बना ली है. यह उनकी पहली बेटी, दुआ सिंह पादुकोण, के जन्म (8 सितंबर 2024) के बाद उनकी पहली फिल्म है. यह खबर तब आई जब दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट को छोड़ दिया, कहा जा रहा है कि नई मां के रूप में 8 घंटे के कार्यदिवस और 6 घंटे की शूटिंग की मांग के कारण उन्होंने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिया है.

AA22xA6 में दीपिका की एंट्री की घोषणा 7 जून 2025 को सन पिक्चर्स ने एक शानदार वीडियो के साथ की, जिसमें कैप्शन था, 'रानी विजय के लिए आगे बढ़ी! स्वागत है @deepikapadukone#TheFacesOfAA22xA6.'

वीडियो में दिखा दीपिका का एक्शन अवतार

सन पिक्चर्स द्वारा जारी वीडियो में दीपिका को एटली के साथ स्क्रिप्ट चर्चा करते देखा गया. वह स्क्रिप्ट सुनते समय उत्साहित नजर आईं, तालियां बजाईं और अंगूठा दिखाकर अपनी खुशी जाहिर की है. वीडियो में दीपिका VFX शूटिंग के लिए तैयार होती दिखीं, जिसमें वह काले बॉडीसूट में हाई-एनर्जी एक्शन सीक्वेंस करती हैं, जिसमें छलांग और किक शामिल हैं. 

वहीं एक दूसरे सीन में वह VFX घोड़े पर सवार होकर एटली के निर्देशों पर काम करती नजर आईं. वीडियो से संकेत मिलता है कि दीपिका एक योद्धा रानी की भूमिका में हो सकती हैं, जो तलवार और युद्ध कुल्हाड़ी के साथ एक्शन करती दिखेंगी.

एटली और सन पिक्चर्स का बयान

एटली ने कहा, 'जवान में दीपिका पादुकोण के साथ काम करना शानदार अनुभव था. उनकी रेंज, शक्ति और अनुग्रह हर फ्रेम में चमकते हैं. वह कहानी को आगे ले जाती हैं. अब, दीपिका और अल्लू अर्जुन के साथ, हम कुछ वास्तव में अविस्मरणीय बना रहे हैं - यह एक फिल्म मेकर का सपना है.' सन पिक्चर्स ने जोड़ा, 'दीपिका की मौजूदगी इस प्रोजेक्ट को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है. उनकी गंभीरता, स्टार पावर और बेजोड़ उपस्थिति एक स्थायी प्रभाव छोड़ेगी. एटली की दृष्टि, अल्लू अर्जुन की चुंबकीय ऊर्जा और दीपिका की प्रतिभा के साथ, हम वैश्विक दर्शकों के लिए एक प्रतिष्ठित फिल्म बना रहे हैं.'