menu-icon
India Daily

Mithi River Scam: मीठी नदी घोटाले के मामले में डिनो मोरिया से फिर होगी पूछताछ, ED ने एक्टर को दोबारा बुलाया

18 जून 2025 को डिनो को ईडी ने दोबारा समन भेजा था. बुधवार को वे मुंबई के बैलार्ड पियर स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे, जहां उनकी पूछताछ हुई. इससे पहले 12 जून को भी डिनो और सैंटिनो से साढ़े चार घंटे तक सवाल-जवाब हुए थे. जांच एजेंसी को डिनो के कथित मध्यस्थ केतन कदम के साथ पुराने संबंधों और कुछ वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिली है. केतन इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mithi River Scam:
Courtesy: social media

Mithi River Scam: बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया एक बार फिर मुंबई के मीठी नदी घोटाले के मामले में ईडी के सामने पेश हुए हैं. 65 करोड़ रुपये के इस कथित घोटाले में डिनो और उनके भाई सैंटिनो मोरिया से दूसरी बार पूछताछ हो रही है. ईडी यह जांच कर रही है कि क्या मोरिया बंधुओं को इस घोटाले से जुड़े अपराध की आय प्राप्त हुई थी. यह मामला मुंबई के लिए महत्वपूर्ण बाढ़ नियंत्रण परियोजना, मीठी नदी की सफाई में अनियमितताओं और फर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स से जुड़ा है, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ.

मीठी नदी घोटाले के मामले में डिनो मोरिया से फिर होगी पूछताछ

18 जून 2025 को डिनो को ईडी ने दोबारा समन भेजा था. बुधवार को वे मुंबई के बैलार्ड पियर स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे, जहां उनकी पूछताछ हुई. इससे पहले 12 जून को भी डिनो और सैंटिनो से साढ़े चार घंटे तक सवाल-जवाब हुए थे. जांच एजेंसी को डिनो के कथित मध्यस्थ केतन कदम के साथ पुराने संबंधों और कुछ वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिली है. केतन इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

ED ने एक्टर को दोबारा बुलाया

मीठी नदी, जो मुंबई की बाढ़ रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण जल निकासी चैनल है, 2005 की विनाशकारी बाढ़ के बाद चर्चा में आई थी. तब से बीएमसी द्वारा इसकी नियमित सफाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिए जाते हैं. लेकिन 2017 से 2023 के बीच दिए गए टेंडर्स में गड़बड़ियों का खुलासा हुआ. आरोप है कि बीएमसी अधिकारियों ने कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर की शर्तें तय कीं और फर्जी बिल बनाए गए.

इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर थी दर्ज

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मई 2025 में इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें बीएमसी अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर्स शामिल हैं. डिनो का नाम तब सामने आया जब उनके और केतन कदम के बीच फोन कॉल्स और 14-18 लाख रुपये के लेनदेन का पता चला. ईडी ने 6 जून को डिनो के बांद्रा स्थित घर सहित 15 जगहों पर छापेमारी की थी और 1.25 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. डिनो, जो 'राज' और 'द रॉयल्स' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक्टर 'हाउसफुल 5' में दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आए हैं.